Danish Kaneria on Shakib Al Hasan: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (Ist Test Match) में टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Team) पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई और उसे दूसरी पारी में 513 रन का लक्ष्य मिला है। इस बीच पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि ऐसा लग रहा है कि बांग्लादेश के खिलाड़ी (Bangladesh Players) शाकिब (Shakib Al Hasan) की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते।

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर अपने यूट्यूब चैनल पर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी की आलोचना की और कहा कि लिटन दास अच्छे विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने कहा , ” इबादत हुसैन (Ebadot Hossai) को खिंचाव आ गया था। इसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। वापस आने के बाद शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने उनसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई। उन्होंने खालिद अहमद का भी सही से इस्तेमाल नहीं किया।”

प्लेयर्स शाकिब अल हसन की कप्तानी में खेलना पसंद नहीं कर रहे (Players not like to play in Shakib Al Hasan Captaincy)

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी को लेकर आगे कहा, ” शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी यहां पर काफी फीकी नजर आई। मुझे लग रहा है कि ये प्लेयर्स शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी में खेलना पसंद नहीं कर रहे हैं। लिटन दास बेहतर विकल्प हो सकते हैं, जिस तरह उन्होंने वनडे सीरीज में लीड किया टीम को और सीरीज जिताई।”

कैप्टेंसी मैटेरियल नहीं शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan is not Captaincy Material)

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने यह भी कहा, ” शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बड़ा नाम है, बड़े प्लेयर हैं, लेकिन कैप्टेंसी मैटेरियल उनमें नजर नहीं आ रही। कप्तानी वह मजेदार नहीं कर रहे, जो बांग्लादेश क्रिकेट को आगे ले जा सके। लिटन दास बेहतर विकल्प हैं। मुश्फिकुर रहीम पहले ही कप्तानी छोड़ चुके हैं। लिटन दास से टेस्ट क्रिकेट में भी कप्तानी कराई जाए।”