IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं किए तो सवाल ये है कि क्या भारत तीसरे मैच में किसी तरह का बदलाव करेगा। क्या टीम इंडिया अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का चांस लेगी। अगर टीम इंडिया तीसरे मैच में कुछ बदलाव करती है तो फिर हो सकता है कि हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिल जाए। 22 साल के हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए खेलते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था और टीम को खिताबी जीत में मदद की थी।

हर्षित को मिल सकता है डेब्यू करने का मौका

भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से पहले संकेत हुए हैं कि टीम मैनेजमेंट इस मैच में बेंच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। रेयान ने हैदराबाद में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि जाहिर है कि भारतीय टीम में काफी गहराई है और कई खिलाड़ियों के पास आईपीएल का अनुभव है। हमारे साथ जो खिलाड़ी हैं हम उनमें से ज्यादा से ज्यादा को इंटनरेशनल मैचों का भी अनुभव देने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हम हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी को भी मौका देने के लिए उत्सुक हैं।

तीसरे मैच में संजू सैमसन को मिलेगा मौका

रेयान ने यह भी संकेत दिया कि भारत के पास जितेश शर्मा भी हैं जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद संजू सैमसन को एक और मैच में खेलने का मौका दिया जा सकता है। सैमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ सीरीज में पारी की शुरुआत की है। जितेश भी टीम में हैं, लेकिन हम संजू को एक और मौका देना चाहते हैं। रेयान ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य बांग्लादेश पर 5-0 से क्लीन स्वीप करना है। भारत ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीता था और अब टीम के पास टी20 सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करना का अच्छा मौका है।