भारतीय क्रिकेट टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20आई सीरीज में हिस्सा लेना है। इस सीरीज के तीनों मुकाबले 6,9 और 12 अक्टूबर को खेले जाएंगे। इस टी20आई सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान शनिवार को किया गया। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया।
अभिषेक के साथ रिंकू सिंह करें ओपनिंग
बांग्लादेश के खिलाफ जिस टीम का चयन किया गया है उसमें साफ तौर पर ओपनर्स की कमी दिख रही है। टीम में ओपनर के रूप में एकमात्र बल्लेबाज अभिषेक शर्मा दिख रहे हैं ऐसे में उनके साथ ओपन कौन करेगा ये बड़ा सवाल है। हालांकि टीम में संजू सैमसन हैं जो इस भूमिका में नजर आ सकते हैं तो वहीं रियान पराग के रूप में भी एक विकल्प है, लेकिन पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम का मानना है कि इस टी20आई सीरीज में भारत को अभिषेक के साथ रिंकू सिंह से ओपन करवाना चाहिए।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ भारत की ओपनिंग के लिए रिंकू सिंह को आदर्श विकल्प के रूप में चुना है। करीम का मानना है कि रिंकू की विस्फोटक बल्लेबाजी क्षमता अभिषेक शर्मा का आक्रामक तेवर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में सफल हो सकता है। उनके मुताबिक ये एक मजबूत ओपनिंग जोड़ी होगी जो विरोधी टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं। सबा करीम ने जियो सिनेमा पर ये बातें कहीं।
सबा करीम ने कहा कि इस बात की संभावना ज्यादा है कि हम रिंकू सिंह को अभिषेक शर्मा के साथ ओपन करते हुए देख सकते हैं। रिंकू सिंह को अब तक टी20आई में छठे या फिर सातवें नंबर पर खेलने का मौका मिलता है और उन्हें खेलने के लिए कुछ ही गेंदें मिलती हैं। रिंकू सिंह एक शानदार बल्लेबाज हैं और अगर उन्हें खेलने के लिए अधिक गेंदें मिलती है तो वह टीम के लिए ज्यादा योगदान दे सकते हैं। ऐसे में मेरे हिसाब से यह ओपनिंग जोड़ी बांग्लादेश के खिलाफ सफल रहने वाली है।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।