भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20आई सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से ठीक एक दिन पहले यानी मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाड़ी महमूदेल्ला ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। भारत के खिलाफ वो अपना आखिरी टी20 सीरीज खेलेंगे यानी दो मैचों के बाद वो इस प्रारूप में खेलते हुए इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

38 साल के महमूदुल्ला ने टी20 से लिया संन्यास

38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2007 में केन्या के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था और 38 साल की उम्र में उन्होंने इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान किया। टी20आई में शाकिब अल हसन और जिम्माब्वे के सीन विलियमसन के बाद उनका तीसरा सबसे लंबा करियर है। महमुदुल्लाह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में बांग्लादेश के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी ने उनसे ज्यादा टी20 मैच नहीं खेले हैं, जबकि सिर्फ एक खिलाड़ी ने इस प्रारूप में उनसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 139 टी20 मैच खेले हैं और आठ अर्धशतकों की मदद से 2395 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के लिए टी20 में उनसे ज्यादा रन सिर्फ शाकिब अल हसन ने बनाए हैं। एक बेहतरीन स्पिनर महमुदुल्लाह ने टी20 में 40 विकेट भी लिए हैं।

टी20 में बना चुके हैं 5975 रन

बांग्लादेश की टी20 टीम में उनकी जगह पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था और उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 95 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर तक करने की मांग भी की गई थी। महमूदुल्ला ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि अब इस प्रारूप को अलविदा कहने का वक्त आ गया है जिससे कि मैं वनडे प्रारूप पर ध्यान दे सकूं। इससे पहले 2021 में महमुदुल्लाह ने टेस्ट से भी संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने टी20 प्रारूप में अब तक खेले 330 मैचों में 23 अर्धशतक के साथ 5975 रन बनाए हैं।