India vs Bangladesh (IND vs BAN) 1st Test Day 5: बांग्लादेश और भारत (IND vs BAN) के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में भारत (India) ने पांचवें दिन के पहले सेशन में बांग्लादेश (Bnagladesh) को ढेर कर दिया। बांग्लादेश की टीम सभी विकेट खोकर 324 रन बना सकी। इस मैच को भारत (India) ने 188 रनों से जीत लिया। चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में भारत (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 513 रन का टारगेट दिया था।
बांग्लादेश ने 272 रनों से आगे खेलना शुरू किया। बांग्लादेश की टीम पांचवें दिन के पहले सेशन में अच्छी शुरुआत की। शाकिब अल हसन अपने इरादे साफ करके आए थे। लेकिन सिराज ने मेहदी हसन को 13 रनों पर चलता किया। शाकिब अल हसन ने तेजी से खेलते हुए 84 रन बनाए और कुलदीप के गेंद पर आउट हो गए। कुलदीप ने अगली सफलता इबादत हुसैन को आउट करके दिलाया। उसके बाद अक्षर पटेल ने अंतिम विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी। भारत के लिए दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 4, कुलदीप यादव ने 3, मोहम्मद सिराज ने 1, उमेश यादव ने 1 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट चटकाए।
India in Bangladesh, 2 Test Series, 2022
Bangladesh
150(55.5)& 324(113.2)
India
404(133.5)& 258/2dec
Match Ended ( Day 5 – 1st Test )
India beat Bangladesh by 188 runs
India vs Bangladesh 1st Test Day 5: भारत ने 1-0 से बढ़त हासिल की
भारत की इस जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में फायदा हुई है। भारत ने श्रीलंका को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान अपने नाम किया है। अगर भारतीय टीम बाकी बचे पांचों टेस्ट (एक बनाम बांग्लादेश और चार बनाम ऑस्ट्रेलिया) जीत जाती है तो वह फाइनल का टिकट प्राप्त कर लेगी।
हार के बाद शाकिब अल हसन कहा कि यह बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी पिच थी लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की। हम छह महीनों बाद खेल रहे थे लेकिन यह बहाना नहीं हो सकता। हमने पहली पारी की गलतियों से सीखा और अच्छा किया। भारत को श्रेय जाना चाहिए जिन्होंने सही जगह पर गेंदबाजी की और दबाव बनाया।
कुलदीप यादव ने इस मैच में 8 विकेट चटकाए और 40 रन बनाए। कुलदीप यादव ने कहा कि सच कहूं तो मैं बल्ले और गेंद के साथ अपने प्रदर्शन से ख़ुश हूं। पहली पारी में पिच थोड़ी अधिक तेज़ थी और दूसरी पारी में कठिन हो गई थी। मैं अपनी लय में और तेज़ गति से गेंदबाज़ी करने को देख रहा था। कलाइयों के स्पिनर गेंद को और घुमाव दे सकते हैं जिससे बल्लेबाज़ों को शॉट लगाने में परेशानी होती है। मैं गेंदबाज़ी में विविधता लाने की कोशिश कर रहा था। पिछले एक साल में मैंने सिर्फ़ अपनी लय पर काम किया है ताकि मैं और आक्रामक हो सकूं। रिकॉर्ड बनाना हमेशा ख़ुशी देता है।
188 रनों से भारत ने दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट जीत लिया है। मैच के आखिरी दिन सिराज ने एक, कुलदीप ने दो और अक्षर ने एक विकेट लिया। 12 अंक इस जीत के साथ अंक तालिका में भारत को मिल गए हैं। पुजारा और गिल के शतक भारत के काम आए, वहीं कुलदीप यादव के इस मैच में आठ विकेट भी अहम साबित हुए।
कुलदीप यादव ने कमाल कर दिया। बांग्लादेश का नौवां विकेट गिरा। 324 पर नौवां विकेट गिरा। कुलदीप यादव ने चार विकेट लिया।
शाकिब अल हसन ने लगातार चौके-छक्के लगा रहे थे, लेकिन 84 के स्कोर पर आउट हो गए। कुलदीप यादव ने शाकिब अल हसन ने बोल्ड कर दिया। कुलदीप के बॉल को स्लॉग स्वीप करने गए लेकिन शाकिब चूक गए और बोल्ड हो गए।
मेहदी हसन 13 रन बनाकर आउट हो गए। दिन के शुरुआत में ही भारत ने बांग्लादेश को पहला झटका दे दिया। भारत अब जीत से तीन विकेट दूर है। बांग्लादेश को 283 पर 7वां विकेट गिरा। अब देखना होगा कि कितना देर यह मैच और चलता है।
241 रन, चार विकेट और 90 ओवर भारतीय टीम कितने देर में ऑलआउट करती है यह देखना होगा। ऐसा लग रहा था कि यह मैच चौथे दिन समाप्त हो जाएगा लेकिन बांग्लादेश ने दृढ़ता दिखाई और अब उनके पास मैच को बचाने और जीतने तक का अच्छा मौक़ा है।
India vs Bangladesh 1st Test Day 5: पांचवें दिन बांग्लादेश की टीम पहले ही घंटे में ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने 188 रनों की जीत हासिल की। शाकिब अल हसन ने 84 रन बनाए। बांग्लादेश ने जाकिर हसन (100 रन) के शतक और नजमुल हुसैन शंटो (64 रन) के अर्धशतक से शनिवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन स्टंप तक छह विकेट पर 272 रन बना लिये जिससे भारतीय टीम जीत से चार विकेट दूर है। भारत ने तीसरे दिन बांग्लादेश को जीत के लिये 513 रन का लक्ष्य दिया था जिसने शनिवार सुबह बिना विकेट गंवाये 42 रन से खेलना शुरू किया। पहले सत्र में बांग्लादेश की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और कोई विकेट नहीं गंवाई। पहले सत्र के बाद बांग्लादेश का विकेट गिरना शुरू हुआ। स्टंप तक कप्तान शाकिब अल हसन 40 रन और मेहदी हसन मिराज 09 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बांग्लादेश की टीम 241 रन से पीछे है। भारत के लिये अक्षर पटेल ने तीन विकेट चटकाये जबकि कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को एक एक विकेट मिला।