भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 9 फरवरी 2020 को दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में सेनवेस पार्क में आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया। बारिश प्रभावित इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 3 विकेट से जीत हासिल कर पहली बार अंडर-19 विश्वकप के खिताब पर कब्जा जमाया है।
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और यशस्वी के अलावा कोई भी बल्लेबाज रंग में नहीं दिखा। भारतीय टीम 177 के स्कोर पर ही सिमट गई।
India U19 vs Bangladesh U19 World Cup 2020 Final Live Cricket Score Updates:
इसके जवाब में जब बांग्लादेश की टीम मैदान में उतरी तो उसने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन रवि विश्नोई ने भारत की वापसी कराई। उनकी धारदार गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश की पारी लड़खड़ाई। उन्होंने 4 विकेट झटके। लेकिन एक बार फिर अकबर और परवेज के बीच साझेदारी हुई लेकिन यशस्वी ने वह साझेदारी तोड़कर भारत को वापस गेम में लाया। भारतीय टीम ने दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
लेकिन, अकबर ने कप्तानी पारी खेली और टीम को संभाला लेकिन इस मुकाबले में मौसम ने भी अपनी धमक दिखाई और बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा। इसके बाद जीत के लिए बांग्लादेश को 5 ओवर में 7 रन बनाने थे। उसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो इस मुकाबले में जीत हासिल कर बांग्लादेश ने पहली बार अंडर-19 के खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है।


इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने जीत हासिल कर पहली बार विश्वकप के खिताब पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
बारिश के कारण मैच रुक गया था लेकिन अब कवर्स हटाए जा रहे हैं और थोड़ी देर में मैच शुरू होने जा रहा है। रोमांचक मुकाबले में देखना होगा कि आखिर कौन बाजी मारता है।
बारिश के चलते अब यह मैच रोक दिया गया है। बांग्लादेश को जीत के लिए अभी 15 रनों की दरकार है तो वहीं भारत को तीन विकेट चटकाने होंगे। अब देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें बारिश रुकने के बाद कैसा खेलती हैं।
72 गेंदों में जीत के लिए जहां बांग्लादेश को 24 रनों की जरूरत है तो वहीं भारत को तीन विकेट की दरकार है। देखना होगा कि आखिर इस मुकाबले में कौन बाजी मारता है।
72 गेंदों में जीत के लिए जहां बांग्लादेश को 24 रनों की जरूरत है तो वहीं भारत को तीन विकेट की दरकार है। देखना होगा कि आखिर इस मुकाबले में कौन बाजी मारता है।
इस मैच में जीत के लिए अभी बांग्लादेश को जहां 31 रन चाहिए तो वहीं भारत को तीन विकेट की जरूरत है। रोमांचक मुकाबले में देखना होगा कि आखिर कौन बाजी मारता है।
इस विश्वकप के खिताब से जहां बांग्लादेश की टीम 42 रन दूर है तो वहीं टीम इंडिया को 4 विकेट की जरूरत है। कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
इस मुकाबले में जीत के लिए अब बांग्लादेश को केवल 50 रनों की दरकार है लेकिन भारत को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत है। एक रोमांचक मुकाबला हो रहा है।
बांग्लादेश को जीत के लिए 65 तो भारत को 4 विकेट की जरूरत है। ऐसे में अब भारतीय गेंदबाजों की कोशिश होगी की वह एक और विकेट हासिल करें।
102 के स्कोर पर भारत कौ छठा झटका लगा है और अविषेक आउट हो गए हैं। सुशांत को मिली दूसरी सफलता। कमाल की वापसी भारतीय गेंदबाजों द्वारा।
85 के स्कोर पर भारत को पांचवीं सफलता मिली है और शमीम अपना विकेट गंवा बैठे हैं। भारत की शानदार वापसी हो गई है। कमाल की गेंदबाजी।
इस मुकाबले में अगर अब बांग्लादेश को वापसी करनी है तो एक बड़ी साझेदारी की दरकार होगी। रवि विश्नोई शानदार लय में गेंदबाजी कर रहे हैं।
तीन विकेट गिरने के बाद अब भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार वापसी की है। बांग्लादेश की टीम दबाव में आ गई है। भारत को एक और विकेट की दरकार है।
14वां ओवर आकाश लेकर आए थे और इस ओवर में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की और मेडन ओवर डाला। भारत ने अब मैच में दबाव बना रखा है।
11वां ओवर लेकर विश्नोई आए थे और इस ओवर में उन्होंने एक भी रन नहीं खर्च किए। कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं रवि। लेकिन भारत को लगातार विकेट चटकाने होंगे।
छठा ओवर लेकर आकाश सिंह आए थे और इस ओवर की 5वीं गेंद पर परवेज ने एक शानदार चौका लगाया है। बांग्लादेश का स्कोर अब 33 पर पहुंच गया है।
178 रनों के जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम ने आतिशी शुरुआत की है वहीं, भारतीय गेंदबाजों की लाइन लेंथ खराब है। ऐसे में भारत को विकेट की दरकार होगी।
पहला ओवर लेकर कार्तिक आए थे और इस ओवर में तमीम ने दो चौके लगाए हैं। कमाल की बल्लेबाजी बांग्लादेश के बल्लेबाजों द्वारा।
178 रनों के जवाब में बांग्लादेश की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज परवेज और तनजीद की जोड़ी मैदान में आ गए हैं। भारत की ओर से कार्तिक गेंदबाजी करने के लिए आए हैं।
वर्ल्ड कप फाइनल के इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। अब जीत के लिए बांग्लादेश को 178 रन बनाने होंगे।
170 के स्कोर पर भारत को आठवां झटका लगा है और अथर्व 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मुश्किल स्थिति में भारत।
168 के स्कोर पर भारत को छठां झटका लगा है और जुरैल आउट हो गए हैं। भारत की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है।
इस मुकाबले में भारत को तीसरा झटका लगा है और अब ध्रुव मैदान में आ गए हैं। ध्रुव को यशस्वी के साथ एक साझेदारी बनानी होगी।
30 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने दो विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। प्रियम गर्ग और यशस्वी दोनों अच्छी लय में खेल रहे हैं और भारत को एक साझेदारी की दरकार है।
29वां ओवर लेकर गेंदबाज आए थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी ने एक लंबा छक्का जड़ा है। इस छक्के के साथ भारत का स्कोर अब 100 के पार चला गया है।
25वां ओवर लेकर अविषेक आए थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर तिलक ने एक कमाल का चौका जड़ दिया है। इस चौके के साथ अब भारत का स्कोर 80 पर पहुंच गया है।
बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की है और भारत की रनों की गति को थाम रखा है लेकिन गेंदबाज जुबानी जंग भी कर रहे हैं। जो खेल भावना के खिलाफ दिख रहा है।
17वें ओवर की पहली ही गेंद पर यशस्वी के शानदार चौके के बदले टीम इंडिया का स्कोर अब 50 के पार चला गया है। कमाल की बल्लेबाजी इस खिलाड़ी द्वारा।
दिव्यांश का विकेट गिरने के बाद अब यशस्वी और तिलक वर्मा के बीच एक शानदार साझेदारी पनप रही है। 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 36-1 है।
9वां ओवर अभिषेक लेकर आए थे और इस ओवर में यशस्वी ने एक और शानदार चौका जड़ दिया है। जायसवाल अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
8वां ओवर लेकर शाकिब आए थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर यशस्वी ने इस मुकाबले का पहला चौका जड़ा है। जायसवाल की पारी भारत के लिए काफी अहम है।
9 के स्कोर पर इंडिया अंडर-19 को पहला झटका लगा है और दिव्यांश सक्सेना अपना विकेट गंवा बैठे हैं। सक्सेना के बल्ले से केवल 2 रन ही निकले हैं। बांग्लादेश ने कमाल शुरुआत की है।
शाकिब कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और लगातार उन्होंने अपना दूसरा ओवर मेडन फेंका है। यशस्वी और दिव्यांक दोनों अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना ने पारी की शुरुआत की। बांग्लादेश की ओर से पहला ओवर शोरिफुल इस्लाम लेकर आए। इस ओवर में भारत का खाता नहीं खुला यानी पहला ओवर मेडन रहा।
बांग्लादेश : अकबर अली (कप्तान/विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहीद हृदॉय, शहादत हुसैन, शमीम हुसैन, रकीबुल हसन, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, अविषेक दास।
भारत : प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत रावत, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह।