Team India Playing 11 in 2nd Test vs India: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ गुरुवार से दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) में एक बदलाव हुआ। पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को ड्रॉप कर दिया गया। उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को मौका मिला। 31 साल के इस तेज गेंदबाज को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का तोहफा मिला। सौराष्ट्र के कप्तान ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में 10 मैचों में सर्वाधिक 19 विकेट लिए थे। 12 साल बाद उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। ढाका (Dhaka) में वह अफने करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं। वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों से बाहर रहने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए।
जयदेव उनादकट का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (Jaydev Unadkat International Cricket Career)
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने दिसंबर 2010 में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन (Centurion) में टेस्ट खेले थे। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) वह मैच खेले थे। उस मैच में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने 156 गेंद की थी और 101 रन देने के बाद भी कोई विकेट नहीं ले पाए थे। इसके अलावा उन्होंने 7 वनडे में 8 विकेट लिए हैं। 10 टी20 में 14 विकेट लिए हैं। वह 4 साल से ज्यादा वक्त के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। मार्च 2018 में उन्होंने श्रीलंका में टी20 मैच खेला था।
सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों से बाहर रहने वाले भारतीय क्रिकेटर बने जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat made this record)
इसके साथ ही जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया। वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों से बाहर रहने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 118 टेस्ट मैचों में बाहर रहने के बाद टीम में वापसी की। यह भारत की तरफ से रिकॉर्ड है। वह विश्व क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के गैरेथ बैटी (Gereath Batty) के नाम पर है जिन्हें दो टेस्ट मैचों के बीच 142 मैच तक इंतजार करना पड़ा था।
मोहम्मद शमी की जगह जयदेव उनादकट को मिला मौका (Jaydev Unadkat selected at the place of Mohammed Shami)
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह पर बांग्लादेश के खिलाफ इंडियन टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद समी (Mohammed Shami) दौरे से कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से लौटने के बाद अभ्यास सत्र के दौरान उनको चोट लगी थी। वीजा संबंधित दिक्कतों के कारण जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) देर से टीम इंडिया से जुड़े थे।
कुलदीप यादव ने लिए थे 8 विकेट (Kuldeep Yadav took 8 Wickets in 1st Test vs Bangladesh)
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने फरवरी 2021 के बाद पहला टेस्ट खेला था। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरे में 3 विकेट लिए थे। टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस के दौरान प्लेइंग 11 को लेकर कहा, ” कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग 11 से बाहर रखना हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है, लेकिन यह जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के लिए एक मौका है।”
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (India’s playing 11 vs Bangladesh in 2nd Test)
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।