ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने वनडे क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे में सिडनी के मैदान पर उतरते ही हेड ने पहले बॉल को समझा पिर अपने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने 25 गेंदों पर 29 रन बनाए जिसमें 6 बाउंड्री थी। मगर पारी में 22 रन पूरे करते ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली थी। वह अब सबसे तेज तीन हजार वनडे रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।

ट्रेविस हेड ने अपने 79वें वनडे मैच की 76वीं पारी में 3000 रन पूरे किए। वह अब सबसे तेज इस मुकाम को हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा है। वहीं इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर और माइकल बेवन जैसे दिग्गजों से भी वह आगे हैं। जबकि गेंदों के मामले में वह दुनियाभर के चौथे सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

IND vs AUS 3rd ODI Match LIVE Scorecard

वनडे में सबसे तेज तीन हजार रन (ऑस्ट्रेलिया के लिए)

  • ट्रेविस हेड- 76 पारी
  • स्टीव स्मिथ- 79 पारी
  • माइकल बेवन- 80 पारी
  • जॉर्ज बेली- 80 पारी
  • डेविड वॉर्नर- 81 पारी

वनडे में सबसे तेज तीन हजार रन (गेंद के हिसाब से)

  • 2440- ग्लेन मैक्सवेल
  • 2533- जोस बटलर
  • 2820- जेसन रॉय
  • 2839- ट्रेविस हेड
  • 2842- जॉनी बेयरस्टो

ट्रेविस हेड का करियर रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड के ओवरऑल इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 60 टेस्ट, 79 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। उनके नाम टेस्ट में 3963 रन दर्ज हैं जिसमें 9 शतक भी शामिल हैं। वह इस फॉर्मेट में 16 विकेट भी ले चुके हैं। वनडे में अब उनके नाम 3007 रन दर्ज हो गए हैं और उन्होंने इस फॉर्मेट में 7 शतक लगाए और 28 विकेट भी अपने नाम दर्ज किए। वहीं टी20 इंटरनेशनल में हेड 1163 रन बना चुके हैं जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।