अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने आज तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर नौ विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में आठ विकेट पर 118 रन बनाये थे जब बारिश से खेल रोका गया और इसे ही आस्ट्रेलिया का अंतिम स्कोर माना गया । भारत को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर जीत के लिये छह ओवर में 48 रन का संशोधित लक्ष्य मिला जिसे तीन गेंद बाकी रहते उसने हासिल कर लिया। इससे अपने चहेते महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी देखने आये रांची के दर्शकों को खासी निराशा हाथ लगी जो बारिश के बीच भी खचाखच भरे जेएससीए स्टेडियम पर डटे हुए थे। आस्ट्रेलिया के लिये पहला मैच खेल रहे जासन बेहेरडोर्फ को रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया जबकि अगले ओवर में नाथन कूल्टर नाइल का स्वागत छक्के के साथ किया। अगली गेंद पर हालांकि वह बोल्ड हो गए। पत्नी की बीमारी के कारण वनडे श्रृंखला से बाहर रहे शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली ने भारत को आसानी से जीत तक पहुंचाया।
कोहली 14 गेंद में तीन चौकों की मदद से 22 और धवन 12 गेंद में तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे। इस हार के साथ ही आस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ टी-20 प्रारूप में खराब प्रदर्शन जारी रहा। अब तक दोनों के बीच हुए 14 टी-20 मैचों में से दस मैच आस्ट्रेलिया गंवा चुका है।
आस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और आरोन फिंच (42) के अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। भारतीय गेंदबाजों के दबदबे का आलम यह था कि आस्ट्रेलिया के सिर्फ तीन बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके।
रांची के हीरो एमएस धोनी ने 15वें ओवर में थोड़ी गड़बड़ कर दी। विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन को 15वें ओवर में यजुवेंद चहल की गेंद पर तीन जीवनदान मिले। पेन स्ट्राइक पर थे और चहल ने लेग ब्रेक उछाल दी और पेन को ललचाते हुए आगे बढ़ने पर मजबूर किया, बल्लेबाज को पूरी तरह चकमा दिया और धोनी से भी गेंद मिस हो गई। धोनी के पास पर्याप्त समय था मगर वह थोड़ी जल्दबाजी में दिखे।
वीडियो देखें:
— cricket (@84107010ghwj) October 7, 2017
