भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक टी20 मुकाबला आउटफील्ड गीली होने के चलते नहीं खेला जा सका। मैच को देखने हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम आए मगर उन्हें निराश होकर ही घर लौटना पड़ा लेकिन क्या आपको पता है कि मैच से एक दिन पहले ही इस बात का भारी अंदेशा जताया जा चुका था कि मैच नहीं खेला जा सकेगा। इतना ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट मार्टिन स्मिथ ने तो 12 अक्टूबर को एक फोटो शेयर करते हुए ये तक लिख दिया था- ‘एक हफ्ते की लगातार बारिश के बाद हैदराबाद में आउटफील्ड स्पंजी हो गई है। मुझे नहीं लगता कि ये जल्दी सूखने वाली है।’

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज यहां आउटफील्ड गीली होने के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। इस तरह से तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर छूटी। भारतीय कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वार्नर, अंपायरों और मैच अधिकारियों ने फैसला किया कि आउटफील्ड गीली होने के कारण खेल हो पाना संभव नहीं है। हालांकि मैच के दिन यानी 13 अक्टूबर को बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई।

अंपायरों के अनुसार आउटफील्ड पहले से ही इतनी अधिक गीली थी कि पिछले कई घंटों से बारिश नहीं होने के बावजूद खेल होने की कोई संभावना नहीं थी। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेल में देरी होने के कारण अंपायरों ने बीच में तीन बार मैदान का निरीक्षण किया लेकिन मैदानर्किमयों के प्रयासों के बावजूद खेल संभव नहीं हो पाया।

हैदराबाद में पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आज भी बारिश की भविष्यवाणी की थी। भारत ने रांची में श्रृंखला का पहला मैच डकवर्थ लुईस पद्वति से नौ विकेट से जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने गुवाहाटी में खेला गया दूसरा मैच आठ विकेट से जीतकर श्रृंखला बराबर करायी थी। यह ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का आखिरी मैच भी था।