युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के अर्धशतक के दम पर भारतीय टीम ने इंदौर टी20 में आसानी से जीत हासिल कर ली। जायसवाल ने 34 गेंद पर 68 रन की पारी खेली जबकि शिवम दुबे 32 गेंद पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त हासिल की।

जायसवाल ने आखिरी गेंद पर किया था रनआउट

उन्होंने कहा, ‘काफी मजा आया बल्लेबाजी करके। विकेट भी काफी अच्छा था। हमारे पास अच्छा लक्ष्य था तो मेरा ध्यान था कि मैं अच्छी शुरुआत दूं। मैं अच्छे शॉट्स खेलूं जिसपर रन आएं।’ जायसवाल ने फजलहक फारुकी को आखिरी गेंद पर रनआउट किया था। जायसवाल के पास रनआउट करने का मौका था उन्होंने गेंद को थ्रो नहीं किया। वह गेंद लेकर दौड़े और भागकर रनआउट किया। जब जायसवाल से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं थोड़ा कंफ्यूज था कि मारूं कि न मारूं। फिर मैंने सोचा कि मैं केवल भागकर ही रनआउट कर सकता हूं और वहीं किया।’

विराट कोहली के साथ बातचीत का किया खुलासा

उन्होंने कहा,‘‘ जब भी मैं विराट भैया के साथ बल्लेबाजी करता हूं तो वह मेरे लिए सम्मान की बात होती है। उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है। जैसे कि हमें कहां शॉट मारने चाहिए इसको लेकर हमारी बातचीत हुई।’’ जायसवाल ने यह भी बताया कि रोहित हमेशा उनके लिए खड़े रहते हैं। भारतीय कप्तान ने उन्हें सलाह दी कि वह खुलकर अपने शॉट्स खेलें। जायसवाल ने कहा, ‘वह बोलते हैं कि तू जा और बिंदास खेल जो तेरे शॉट्स हैं। वह हमेशा हमारा साथ देते हैं। उनके जैसा सीनियर साथ होना बहुत अच्छी बात है।’

टीम के लिए अपना बेस्ट देना चाहते हैं जायसवाल

भारत की तरफ से चार टेस्ट और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले जायसवाल ने कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलता है तब वह टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा,‘‘मैं अभ्यास सत्र के दौरान कड़ी मेहनत करता हूं। जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं टीम के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ योगदान दूं जो सबसे महत्वपूर्ण है।’’

भाषा इनपुट के साथ