Suryakumar Yadav injury: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने भारत की कप्तानी की थी और यह सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार अब अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार फील्डिंग करते हुए टखने में चोट खा बैठे थे और उन्हें ग्रेड-2 चोट है जिसकी वजह से वह 7 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार

टी20 सीरीज के बाद जब सूर्यकुमार यादव भारत लौटे उसके बाद उनके घुटने का स्कैन किया गया और उनकी चोट की गंभीरता का खुलासा हुआ। हमारे सहयोगी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सूर्यकुमार यादव 7 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं और सबकुछ योजना के अनुसार चलता रहा तो वह फरवरी के पहले सप्ताह तक फिट हो जाएंगे। इस स्थिति में वह 11 जनवरी से भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

इस चोट के बारे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने कहा कि उन्हें ठीक होने में कुछ समय लगेगा और पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए उन्हें नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिपोर्ट करना होगा और वह निश्चित तौर पर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज मिस करने वाले हैं। आपको बता दें कि जोहानसबर्ग टी20 मैच के बाद जब सूर्यकुमार के उनकी चोट के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि मैं अच्छा हूँ, मैं चल रहा हूं, बहुत अच्छा। सूर्यकुमार को तीसरे टी20 मैच में एक गेंद को रोकने के प्रयास में संतुलन बिगड़ने की वजह से टखने में चोट लग गई थी और वह उसके बाद मैदान पर वापस नहीं आए थे और फिर रवींद्र जडेजा ने कप्तानी की थी।

सूर्यकुमार को हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई थी और हार्दिक की अब तक वापसी नहीं हुई है। ऐसे में भारत को नए टी20 कप्तान की तलाश अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए करनी पड़ सकती है जो दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खत्म होने के कुछ ही दिन बाद शुरू होगी। सूर्यकुमार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी करने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी की थी।