अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान भारत के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। 25 साल का यह खिलाड़ी फिटनेस से जूझ रहा है और इसलिए अब वह सीरीज से बाहर हो गया है। अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की कि राशिद सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं है।
राशिद नहीं है पूरी तरह फिट
राशिद खान की कुछ महीने पहले कमर के नीचे के हिस्से की सर्जरी हुई थी। वह टीम के साथ चंडीगढ़ पहुंचे और ट्रेनिंग भी की। हालांकि सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले कप्तान जादरान ने बताया कि राशिद पूरी तरफ फिट नहीं है। टीम में वापसी के लिए उन्हें अभी समय लगेगा। भारत में वनडे विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाने वाली अफगानिस्तान टीम के हौसले बुलंद है और यह प्रारूप उन्हें रास भी आता है। टीम के पास मुजीब जदरान, नवीनुल हक और फजलहक फारूकी जैसे शानदार खिलाड़ी भी हैं।
राशिद के बगैर भी मजबूत है टीम
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान का मानना है कि राशिद के बगैर भी उनकी टीम काफी मजबूत है। उन्होंने कहा, ‘राशिद के अलावा भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर हम पूरा भरोसा करते हैं। मैं जानता हूं वह अच्छा क्रिकेट खेलेंगे। राशिद के बिना हम संघर्ष करेंगे क्योंकि उसका अनुभव हमारे लिए काफी अहम है। हालांकि यह क्रिकेट है जहां हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होता है।’