पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का अफगानिस्तान से प्रेम किसी से छिपा नहीं है। पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने खुलकर इसका इजहार भी किया। टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और भारत के मैच से पहले यह खिलाड़ी अफगानी टीम से मिलना पहुंचा। स्टारस्पोर्ट्स ने इस मुलाकात का खास वीडियो शेयर किया है।

अफगानिस्तानी खिलाड़ियों से मिले इरफान पठान

इस वीडियो में इरफान पठान पाकिस्तान खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने राशिद खान से अफगानिस्तान का पारंपरिक डांस भी सीखा। राशिद के अलावा गुलबद्दीन नाईब, नवीन उल हक, फजलहक फारुकी और अजमातुल्लाह ओमरजाई भी नजर आए। इरफान को डांस करते हुए चक्कर आने लगे जिसके बाद वह रुक गए।

राशिद खान ने इरफान को दी पारंपरिक टोपी

राशिद ने फिर काले रंग की अफगानिस्तान की पांरपरिक टोपी इरफान के सिर पर रखी। नाईब ने इसके बाद इरफान को बताया कि उनके यहां इस टोपी का बहुत ज्यादा महत्तव है। जब भी किसी को यह टोपी दी जाती है तो इसका मतलब होता है कि वह सामने वाला का बहुत सम्मान करता है। उनके दिल में इरफान पठान के लिए बहुत इज्जत है। यह सुनकर पठान ने उन्हें शुक्रिया कहा। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि वह भी पठान हैं।

पाकिस्तान की हार के बाद नाचे थे इरफान पठान

इरफान पठान का अफगानी प्रेम पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी नजर आया। अफगानिस्तान ने लीग राउंड में पाकिस्तान को हराया था। इस हार के बाद टीम के खिलाड़ी स्टेडियम का चक्कर लगा रहे थे। चक्कर लगाने के दौरान ही राशिद खान इरफान पठान से मिले। दोनों ने मिलकर डांस किया जिसको लेकर बाद में बहुत चर्चा भी हुई। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों को इरफान का पाकिस्तान की हार पर नाचना पसंद नहीं आया था। वहीं कुछ का कहना था कि कमेंटेटर होने के नाते उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।