वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में भारत ने बड़े अंतर से जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। पहली पारी में शानदार बल्‍लेबाजी और उसके बाद धारदार गेंदबाजी के बल पर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने 29 ओवर में छह विकेट 94 रन पर गंवा दिए थे। भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 649 रन पर घोषित की थी। दूसरा दिन विराट कोहली (139) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 100) के नाम रहा।

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अच्छी शुरूआत नहीं कर सकी। पारी का तीसरा ओवर मोहम्‍मद शमी लेकर आए थे। दूसरी गेंद पर उन्‍होंने विंडीज की कप्‍तानी कर रहे क्रेग ब्रेथवेट को चारों खाने चित कर दिया। गुड लेंथ पर फेंकी गई गेंद को ब्रेथवेट पढ़ नहीं सके और गेंद उनके बल्‍ले और पैड के बीच से निकलकर स्‍टंप ले उड़ी। ऑफ-स्‍टंप करीब चार-पांच मीटर पीछे जाकर गिरा। शमी ने पहले चार ओवर में सिर्फ पांच रन देकर कार्यवाहक कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और कीरेन पावेल को आउट किया। पांचवें ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर सात रन था।

https://twitter.com/KabaliOf/status/1048204698346512384

पहले मोहम्मद शमी और बाद में स्पिनरों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। अब भी वे भारत से 555 रन पीछे हैं और भारत की नजरें पारी के अंतर से जीत दर्ज करने पर लगी होंगी। कप्तान जैसन होल्डर और सीनियर तेज गेंदबाज केमार रोच की कमी वेस्टइंडीज को बुरी तरह खल रही है।

इससे पहले अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे जडेजा ने 132 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाये जो उनका पहला टेस्ट शतक है। वहीं कप्तान कोहली ने अपना 24वां टेस्ट शतक लगाते हुए 230 गेंद में 139 रन की पारी खेली। जडेजा को तिहरे अंक तक पहुंचने के लिये 38 टेस्ट का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने दिसंबर 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद शमी के साथ खेलते हुए जडेजा ने चाय से ठीक पहले के ओवर में शतक पूरा किया। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए।

कोहली डान ब्रैडमेन के बाद सबसे तेजी से 24 टेस्ट शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए । ब्रैडमेन ने 66 पारियों में यह मुकाम हासिल किया जबकि कोहली की यह 123वीं पारी रही।