भारत के उभरते खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला मैच अच्छा नहीं रहा। वह गुरुवार (16 जनवरी) को अमेरिका के खिलाफ केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए। अमेरिका के ऑलराउंडर ऋत्विक अप्पीदी ने वैभव को बोल्ड किया। वैभव 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 2008 में जन्मे ऋत्विक का परिवार तेलंगाना से ताल्लुक रखता है। उन्होंने मैच से पहले आईसीसी के चैनल पर खुद को विराट कोहली का फैन बताया। वैभव सूर्यवंशी का विकेट लेना उनके लिए सपना होने जैसे था। यही कारण था कि विकेट लेने के बाद उनका जश्न मनाना देखने लायक था।
U19 World Cup 2026 Points Table
ऋत्विक अप्पीदी ने टूर्नामेंट से पहले कहा था, ‘मैं वैभव सूर्यवंशी का विकेट लेना पसंद करूंगा क्योंकि वह शानदार रिकॉर्ड के साथ बेहतरीन उभरते हुए खिलाड़ी हैं। उनके पहले मैच में आउट करना शानदार होगा।’ लंबे कद का ऑलराउंडर मुख्य रूप से अपनी बैटिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था और अमेरिकन नेशनल में सबसे ज्यादा रैंक वाले जूनियर्स में से थे। हालांकि, उन्होंने अमेरिकी टीम में एक बॉलर के तौर पर जगह बनाई है और उनकी बॉलिंग स्पीड मीडियम पेस से थोड़ी ज्यादा है।
डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट ले चुके हैं ऋत्विक अप्पीदी
ऋत्विक अप्पीदी ने नॉर्थ कैरोलिना की कोर क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग ली, जहां जेमी सिडन्स और वेस्टइंडीज के पूर्व सहायक कोच एसुआन क्रैंडन कोचिंग देते हैं। अमेरिका के साउथ जोन अंडर-15 में जगह बनाने के बाद, वह अंडर-19 नेशनल में टॉप 10 रैंक में आ गए। एक फिटनेस सेंटर कैसी डॉट एथलेटिकरिपब्लिक डॉट कॉम के अनुसार मेजर लीग क्रिकेट खेलने के दौरान उन्होंने एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने पांच विकेट लेते हुए अमेरिकन सीनियर टीम के कप्तान और डेवाल्ड ब्रेविस के विकेट लिए। वह एक क्लब गोल्फ हिटिंग ट्रेनर जेम्स मैककिर्नन के साथ काम करने के लिए जाने जाते हैं।
IND U19 vs USA U19: वैभव-आयुष फ्लाप, वर्ल्ड कप के पहले मैच में यूएसए ने खोली टीम इंडिया की पोल
वैभव सूर्यवंशी को आउट करना चाहते थे अमेरिका के ये खिलाड़ी
ऋत्विक अप्पीदी का एक्शन थोड़ा बहुत जसप्रीत बुमराह से मिलता है। खासकर उनका नॉन बॉलिंग आर्म। अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले यूएसए क्रिकेट के प्रोमो में तेज गेंदबाज अदित कप्पा और साहिर भाटिया ने वैभव सूर्यवंशी का विकेट लेने की इच्छा जताई थी। भाटिया ने कहा था, ‘मैं वैभव को गेंदबाजी करने के लिए उत्साहित हूं। वह टूर्नामेंट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।’ हालांकि, विकेट ऋत्विक को मिला। पूरी खबर पढ़ें।
