भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे अंडर 19 एशिया कप 2025 फाइनल मैच में भारतीय टीम की शुरुआत तेज हुई लेकिन शुरुआती झटकों से लड़खड़ा गई। पाकिस्तान के गेंदबाज अली रजा ने पहले भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे को आउट किया, उसके बाद वैभव सूर्यवंशी को भी उन्होंने अपना शिकार बनाया। दोनों भारतीय विकेट लेकर अली का रिएक्शन काफी एग्रेसिव था और इसमें उनकी झड़प भी हो गई।
IND U19 vs PAK U19, Under 19 Asia Cup 2025 Final LIVE: Watch Here
अली रजा ने पहले जब आयुष म्हात्रे का विकेट लिया तब उन्होंने कुछ कहते हुए रिएक्ट किया, जो आयुष को पसंद नहीं आया और वह भी पलट कर कुछ कहते हुए उनकी तरफ बढ़ गए। फिर अन्य खिलाड़ी बीच में आए और अंपायर ने दोनों को रोका। इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वैभव सूर्यवंशी से भी हुई गहमागहमी
वैभव सूर्यवंशी का विकेट भी अली रजा ने लिया और फिर कुछ कहते हुए गलत तरह से रिएक्शन दिया। वैभव को भी यह पसंद नहीं आया। वैभव सूर्यवंशी ने कप्तान की तरह गुस्से में कुछ बोलकर या आगे आकर रिएक्ट नहीं किया, लेकिन उन्होंने कुछ कहते हुए अपने जूते की ओर इशारा किया और वापस चले गए।
IND U19 vs PAK U19: समीर मिन्हास का शतक, 400 का आंकड़ा किया पार; वैभव सूर्यवंशी से फिर भी पीछे
भारतीय पारी डगमगाई
भारत के सामने फाइनल मुकाबले में 348 रन का विशाल लक्ष्य था। कप्तान आयुष म्हात्रे ने लगातार पांचवीं बार फेल होते हुए निराश किया। आयुष ने इस टूर्नामेंट में 4, 38, 14, 7 और 2 रन ही बनाए। वहीं वैभव सूर्यवंशी भी इस पारी में 10 गेंद पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले एरोन जॉर्ज और उपकप्तान विहान मल्होत्रा ने भी निराश किया। भारत ने 59 रन पर अपने टॉप ऑर्डर के चार विकेट गंवा दिए।
