आयुष म्हात्रे की अगुआई वाली इंडिया U19 को सोमवार 7 जुलाई 2025 की रात इंग्लैंड U19 के खिलाफ 5 मैच की सीरीज के आखिरी यूथ वनडे इंटरनेशनल में 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया U19 ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 210 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड U19 ने 31.1 ओवर में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
इंडिया U19 ने 3-2 से जीती सीरीज
इंडिया U19 की ओर से आरएस अम्बरीश ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड U19 के लिए बेन डॉकिंस ने 66, बेन मेयस ने 82 और कप्तान और विकेटकीपर थॉमस रीव ने नाबाद 49 रन की पारी खेली। हालांकि, इंडिया U19 ने 4 में से 3 मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली थी।
इंडिया U19 बनाम इंग्लैंड U19 यूथ वनडे सीरीज की बात करें तो वैभव सूर्यवंशी ने 5 मैच में सबसे ज्यादा 355 रन बनाए, लेकिन सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के मामले में थॉमस रेव शीर्ष पर रहे। थॉमस रीव ने 93.33 के औसत से 5 मैच की 5 पारियों में 280 रन बनाए। दरअसल, थॉमस रीव का बल्लेबाजी औसत इसलिए वैभव सूर्यवंशी (71.00) से ज्यादा है, क्योंकि भारतीय ओपनर हर बार आउट हुए, जबकि इंग्लैंड U19 के कप्तान 2 बार नाबाद पवेलियन लौटे।
वैभव और थॉमस दोनों ने ठोके शतक
खास यह है कि वैभव और थॉमस दोनों ने सीरीज में 1-1 शतक और एक-एक अर्धशतक लगाया। इन दोनों के अलावा ऐसा कमाल सिर्फ एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ही कर पाए। रॉकी फ्लिंटॉफ ने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से सीरीज में 5 मैच में 44.40 के औसत से 222 रन बनाए। इंडिया U19 के विहान मल्होत्रा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 5 मैच की 5 पारियों में 48.60 के औसत से 243 रन बनाए।
वैभव सूर्यवंशी सीरीज के हाइएस्ट स्कोरर
सीरीज के किसी एक मैच में सर्वोच्च स्कोर बनाने के मामले में वैभव सूर्यवंशी शीर्ष पर हैं। उन्होंने 5 जुलाई 2025 को वॉर्सेस्टर में खेले गए चौथे यूथ वनडे में 78 गेंद में 13 चौके और 10 छक्के की मदद से 143 रन (183.33 के स्ट्राइक रेट) ठोके थे। इस मामले में थॉमस रीव दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने नॉर्थम्प्टन में खेले गए दूसरे यूथ वनडे में 89 गेंद में 16 चौके और 6 छक्के की मदद से 131 रन (147.19 के स्ट्राइक रेट) बनाए थे।
एलेक्स, जैक, कनिष्क और अम्बरीश ने लिए 8-8 विकेट
सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो इंडिया U19 और इंग्लैंड U19 के दो-दो खिलाड़ी नंबर एक पर हैं। इंडिया U19 के कनिष्क चौहान और आरएस अम्बरीश, जबकि इंग्लैंड U19 के एलेक्स फ्रेंच और जैक होम पहले नंबर पर हैं। एलेक्स फ्रेंच ने 3 मैच में 19.25 के औसत और 5.92 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए। कनिष्क चौहान ने 5 मैच में 21.12 के औसत और 4.33 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए।
जैक होम ने 3 मैच में 22.00 के औसत 8.00 की इकॉनमी से 8, जबकि आरएस अम्बरीश ने 5 मैच में 31.00 के औसत और 7.08 की इकॉनमी से इतने ही विकेट लिए। मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड जैक होम और एलेक्स फ्रेंच के साथ भारत के कनिष्क चौहान संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। जैक होम ने चौथे यूथ वनडे, जबकि एलेक्स और कनिष्क ने दूसरे मैच में 4-4 विकेट लिए थे।
भारत ने मैच में बनाए सबसे ज्यादा रन
सीरीज में टीम के सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो इंडिया U19 टॉप पर रही। उसने चौथे यूथ वनडे इंटरनेशनल में 50 ओवर में 9 विकेट पर 363 रन का स्कोर किया था। सीरीज का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड U19 के नाम रहा। उसने भी चौथे यूथ वनडे में 45.3 ओवर में 10 विकेट पर 308 रन बनाए थे।