बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में असाधारण प्रसिद्धि हासिल कर ली है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वैभव ने इंग्लैंड में भी इंडिया अंडर-19 के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड में वैभव का ऐसा क्रेज है कि उनसे ऑटोग्राफ और सेल्फी के होड़ लग गई है। प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए काफी दूर से आ रहे हैं।
वैभव को जानबूझकर मीडिया की नजरों से दूर रखा गया है, लेकिन मैदान पर उनकी उपलब्धियां नजरअंदाज नहीं हुई हैं। ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय प्रवासी और स्थानीय लोगों की नजरें बेकेनहैम में पहले यूथ टेस्ट के दौरान इस बाएं हाथ के बल्लेबाज पर टिकी थीं। लाल गेंद की सीरीज के पहले मैच के अंतिम दिन केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर वैभव सूर्यवंशी से ऑटोग्राफ लेने के बाद बेकेनहैम के एक स्थानीय बच्चे ने कहा, “वह मेरे आदर्श हैं। मुझे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली पसंद है।”
राल्फी अल्बर्ट हैरान
दस दिन पहले वैभव सूर्यवंशी ने वॉर्सेस्टर में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 50 ओवर के मैच में भारत अंडर-19 के लिए 78 गेंदों में 143 रनों की पारी खेली थी। इससे उन्होंने क्लीन हिटर के रूप में अपनी पहचान मजबूत की। इंग्लैंड अंडर-19 के बाएं हाथ के स्पिनर राल्फी अल्बर्ट सभी प्रारूपों में इस भारतीय खिलाड़ी के आक्रामक रवैये से हैरान थे।
दम्पति 2 घंटे की यात्रा करके वैभव सूर्यवंशी को देखने के लिए आए
चौथे दिन के बाद अल्बर्ट ने कहा, “मैंने पूरी वनडे सीरीज में उन्हें (वैभव सूर्यवंशी) गेंदबाजी की। और फिर टेस्ट सीरीज के दौरान आपको लगता है कि शायद वह कम आक्रामक होंगे, लेकिन वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह वाकई एक अच्छे खिलाड़ी हैं।” लंदन में रहने वाले भारतीय मूल का एक दम्पति ब्रिटेन की राजधानी से दो घंटे की यात्रा करके वैभव सूर्यवंशी को देखने के लिए आए।
लाइमलाइट से कैसे निकलेंगे वैभव
ब्रिटेन में सरकारी नौकरी करने वाले संजीव ने कहा, ” मैं सिर्फ सूर्यवंशी देखने आया हूं। उम्मीद है कि मैं उनके साथ एक फोटो ले पाऊंगा।” सेल्फी लेने की उनकी ख्वाहिश पूरी नहीं हुई क्योंकि खेल स्थानीय समयानुसार शाम 7.30 बजे तक चला और दोनों टीमें नतीजे के लिए जोर लगा रही थीं। सूर्यवंशी को अभी लंबा रास्ता तय करना है इसलिए उन्हें लाइमलाइट से निपटने का कोई रास्ता निकालना होगा।
