भारतीय अंडर 19 टीम को यूथ वनडे विश्व कप के मेन राउंड की शुरुआत से पहले एक बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड ने भारत को वार्म अप मैच में मात दे दी है। इस मुकाबले में भारतीय टीम आयुष म्हात्रे की कप्तानी में हारी। बल्लेबाजी में वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी और उपकप्तान विहान मल्होत्रा फ्लाप रहे थे। फिर गेंदबाज भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और इंग्लैंड ने डकवर्थ लुईस प्रणाली से मुकाबला जीत लिया।

रिंकू सिंह की मेहनत बर्बाद, लगातार 7 जीत के बाद क्वार्टरफाइनल में हारी UP; सौराष्ट्र को VJD ने सेमीफाइनल में पहुंचाया

इस मैच में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने लोअर मिडिल ऑर्डर के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत जैसे-तैसे 295 रन का स्कोर 8 विकेट गंवाकर बनाया था। इंग्लैंड के सामने 296 का लक्ष्य था और शुरुआत इंग्लिश टीम की भी कुछ खास नहीं रही। बेन डॉकिन्स 8 रन बनाकर हेनिल पटेल का शिकार बने थे। उसके बाद जोसेफ मूर्स और बेन मायेस ने भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर दीं।

विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज

यहां से भारतीय टीम को विकेट मिलने में दिक्कतों का सामना होने लगा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। इसके बाद खिलन पटेल ने साझेदारी को तोड़ा और 20 रन के अंदर दोनों मूर्स और मायेस को पवेलियन भेज दिया। 104 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद इंग्लैंड ने विकेट नहीं गंवाया। इंग्लैंड ने बारिश के कारण मैच रुकने तक 34.3 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बना लिए थे।

इंग्लिश कप्तान थॉमस रियू 66 गेंद पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं कैलेब फाल्कोनर ने 29 रन नाबाद बनाए। मैच रुकने के वक्त इंग्लिश टीम डकवर्थ लुईस स्कोर से 19 रन आगे थी। इसी कारण जब दोबारा मैच नहीं शुरू हुआ तो भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस के तहत 20 रन से हार का सामना करना पड़ा।

भारत के लिए झटका

यह हार 15 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर 19 विश्व कप मेन राउंड से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी सीख के तौर पर आई है। इंग्लैंड से मिली इस हार से भारतीय टीम की तैयारियों को झटका जरूर लगा है, लेकिन टीम इस हार से सीख सकती है। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी को अपने फ्लाप शो से सीखना होगा। वहीं एरोन जॉर्ज के बिना टॉप मिडिल ऑर्डर को भी जिम्मेदारी लेनी होगी।

WPL 2026: फैंस के लिए निराशा, बिना दर्शकों के होंगे ये 3 मैच; MI और RCB के मुकाबले भी शामिल, क्या है वजह

गेंदबाजी में भी खिलन-हेनिल के अलावा दीपेश देवेंद्रन का रिएलिटी चेक हुआ है। किशन कुमार सिंह भी पहले तीन ओवर में 22 रन देकर महंगे साबित हुए। कनिष्क चौहान को भी सफलता नहीं मिली। अब 15 जनवरी को विश्व कप में भारतीय अंडर 19 टीम यूएसए के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। भारत को ग्रुप ए में यूएसए, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है।