England U19 vs India U19, 1st Youth Test Match: इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम ने इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में खेल के दूसरे दिन 5 विकेट पर 230 रन बनाए। इंडिया अब भी पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 310 रन आगे है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक थॉमस रीव 3 रन बनाकर नाबाद रहे।

पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से कप्तान हमजा शेख और एंड्रूयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने शानदार पारी खेली, लेकिन दोनों शतक से चूक गए तो वहीं माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ओपन करने आए, लेकिन वो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। इससे पहले इंडिया ने पहली पारी में 540 रन बनाए थे।

रॉकी फ्लिंटॉफ शतक से चूके

भारत के खिलाफ पहली पारी में रॉकी ने एक छक्के और 14 चौकों की मदद से 93 रन की शानदार पारी खेली और अपने शतक से सिर्फ 7 रन से चूक गए जबकि इस टीम के कप्तान हमजा शेख ने भी शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने एक छक्का और 10 चौकों के साथ 84 रन बनाए। आर्ची वॉन ने पहली पारी में सिर्फ 2 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया।

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में इंडिया के खिलाफ जेडन डेनली ने 27 रन बनाए जबकि बेन मेयस ने 11 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। पहले दिन इंडिया के लिए हेनिल पटेल ने 2 विकेट लिए जबकि दीपेश देवेंद्रन, वैभव सूर्यवंशी और विहान मलहोत्रा ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले इंडिया ने पहली पारी में पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 540 रन बनाए। इंडिया को इस मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में टीम के कप्तान आयुष महात्रे की शतकीय पारी के साथ-साथ विहान मलहोत्रा, अभिज्ञान कुंडू, राहुल कुमार और आरएस अंबरीश की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा।