रविवार (23 जुलाई) को जब लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड महिला विश्व कप 2017 के फाइनल में आमने-सामने होंगे तो पूरे देश के क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें हरमनप्रीत कौर पर होगी। वही हरमनप्रीत कौर जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानती हैं और गुरुवार (20 जुलाई) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी नाबाद 171 रनों की पारी को खुद सहवाग ने विश्व कप की सबसे उम्दा पारी करार दिया। सहवाग ने हरमनप्रीत कौर की पारी को विश्व कप में खेली गई महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, एडम गिलक्रिस्ट और रिकी पोंटिंग की पारियों से बढ़िया बताया। बारिश के कारण देर से शुरू हुए सेमीफाइनल के बाद हरमनप्रीत कौर पर तारीफों की बौछार देर तक जारी रही। अभी फाइलन में दो दिन बाकी हैं तो आइए हम आपको बताते हैं हरमनप्रीत कौर के अब तक के क्रिकेट करियर के बारे में।
महिला विश्व कप 2017 के सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार (20 जुलाई) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों पर नाबाद 171 रन बनाकर धूम मचाने वाली हरमनप्रीत कौर का जन्म आठ मार्च 1989 को पंजाब में हुआ था। आठ मार्च को ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। हरमनप्रीत कौर का पूरा नाम हरमनप्रीत कौर भुल्लर है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उनका चयन एक हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में हुआ है। वो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी करती हैं।
हरमनप्रीत कौर ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर सात मार्च 2009 को पाकिस्तान के खिलाफ हुए वनडे मैच से शुरू किया था। उस मैच में भारत ने पाकिस्तानी महिला टीम को 10 विकेट से हरा दिया था। अभी तक वो 77 वनडे मैचों की 65 पारियों में कुल 2827 रन बना चुकी हैं। वनडे में उनका बल्लेबाजी औसत 36.55 और स्ट्राइक रेट 69.82 है। वो अभी तक तीन शतक और नौ अर्ध-शतक जड़ चुकी हैं। उनका अधिकतम स्कोर गुरुवार को बनाया गया नाबाद 171 ही है। इससे पहले वो फरवरी 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 107 रन और बांग्लादेश के खिलाफ अप्रैल 2013 में 103 रनों की शतकीय पारियां खेल चुकी हैं।
टी-20 मैचों में हरमनप्रीत कौर ने पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 11 जून 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उस मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था। टी-20 में उनका अधिकतम स्कोर 59 गेंदों पर नाबाद 77 रन है जो उन्होंने मार्च 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। 28 वर्षीय हरमनप्रीत ने अपना टेस्ट डेब्यू 13-16 अप्रैल अगस्त 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। उस मैच में भारत छह विकेट से जीता था। हालांकि हरमनप्रीत अपने पहले टेस्ट में की पहली पारी में नौ और दूसरी पारी में शून्य के निजी स्कोर पर आउट हो गई थीं। उन्होंने अभी तक केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनकी तीन पारियों में कुल 26 रन ही बना सकी हैं।
जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया से हुए टी-20 मैच में हरमनप्रीत कौर के 31 गेंदों पर 46 रनों की पारी की बदौलत भारत ने जीत हासिल की थी। टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है। उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 140 रन बनाए थे। हरमनप्रीत की धुआंधार बैटिंग की मदद से भारतीय महिलाओं ने आठ गेंदें शेष रहते ही 18.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर 141 रन बना लिए। बात गेंदबाजी की करें तो हरमनप्रीत कौर ने 68 वनडे मैचों की 29 पारियों में 399 रन देकर कुल 15 विकेट लिए हैं। टी-20 में कुल 77 मैचों की 41 पारियों में उन्होंने 829 रन देकर 19 विकेट लिए हैं। दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में उन्होंने कुल नौ विकेट लिए हैं।
