आॅस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग के छठे संस्करण में ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाज क्रिस लिन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखा है। क्रिस लिन बिग बैश ली के इस संस्करण में सबसे खतरनाक बल्लेबाज के रूप में उभरकर सामने आए हैं। वह अपनी पॉवरफुल हिटिंग एबिलिटी के दम पर विपक्षी गेंदबाजों के लिए खौफ बन गए हैं। आॅस्ट्रेलिया के लिए डोमेस्टिक लेवेल पर क्विंसलैंड की ओर से खेलने वाले दाहिने हाथ के इस 26 वर्षीय बल्लेबाज ने बिग बैश लीग के एक मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ अपनी 98 रन की पारी में 11 गगनचुंबी छक्के लगाए। वाका मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में लिन की इस पारी की बदौलत ब्रिस्बेन हीट ने पर्थ स्क्रॉर्चर्स को 32 गेंद शेष रहते 9 विकेट से हरा दिया।

पर्थ स्क्रॉर्चर्स द्वारा दिए गए 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिस्बेन हीट की शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही और उसने अपना पहला विकेट 25 रन के कुल योग पर गवां दिया। इसके बाद क्रिस लिन ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ब्रेंडन मैक्कलम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 148 रन की साझेदार कर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। बेंडन मैक्कलम ने 31 गेंदों में 50 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, क्रिस लिन 49 गेंदों में तीन चौकों और 11 छक्कों की मदद से 98 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह उन्होंने बीबीएल में एक मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल और क्रेग सिमंस की बराबरी कर ली।

कुछ दिन पहले ही क्रिस लिन ने बीबीएल मुकाबले में शॉन टेट की गेंद पर ऐसा छक्‍का मारा था जो रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया। इसे क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे छक्‍कों में गिना जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया की घरेलू टी20 प्रतियोगिता बिग बैश लीग में लिन ने टेट की गेंद को मैदान के बाहर पहुंचा दिया था। ब्रिस्‍बेन में शुक्रवार (30 दिसंबर) को खेले गए मुकाबले में लिन ने यह आसमानी छक्‍का लगाया था। गेंद 121 मीटर दूर जाकर गिरी। लिन के छक्‍के को देखकर कमेंटेटर ने कहा, ‘ओह माय गुडनेस, क्रिस लिन ने शॉन टेट की गेंद को छत पर पहुंचा दिया है। यह गेंद 148 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई थी।’ अपनी गेंद को स्‍टेडियम की छत पर जाते देखकर टेट मुस्‍कुराने के अलावा कुछ नहीं कर पाए। लिन ने इस मैच में 50 गेंद में नाबाद 84 रन की पारी खेली।