International League T20 2023, Dubai Capitals vs Gulf Giants: रॉबिन उथप्पा की धमाकेदार 79 रन की पारी बेकार चली गई क्योंकि दुबई कैपिटल्स सोमवार 16 जनवरी 2023 की रात दुबई में इंटरनेशनल लीग टी 20 में गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) के खिलाफ 6 विकेट से हार गई। गल्फ जायंट्स टीम का स्वामित्व अडानी स्पोर्ट्सलाइन (Adani Sportsline) के पास है। अडानी स्पोर्ट्सलाइन अडानी ग्रुप (Adani Group) की खेल शाखा है, जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था।

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) के तूफानी पचासे (46 गेंद, 79 रन, 10 चौकै, 2 छक्के) की मदद से दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हालांकि, इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंसे (James Vince) और नामीबियाई ऑलराउंडर गेरहार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) के बीच शतकीय साझेदारी ने गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) को एक ओवर शेष रहते आसानी जीत दिला दी। जेम्स विंसे की अगुआई वाली गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। गल्फ जायंट्स 2 मैच में 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर कायम है।

रॉबिन उथप्पा ने 26 गेंद में ठोका पचासा

उथप्पा ने खेल के दूसरे ओवर में संचित शर्मा (Sanchit Sharma) को एक चौका और एक छक्का जड़ा। इसके बाद उथप्पा ने संचित के अगले ओवर में 21 रन बटोरे। उस समय तक दूसरे छोर पर जो रूट (Joe Root) ने केवल 5 बनाए थे। उथप्पा ने क्रिस जॉर्डन के ओवर में भी 3 चौके लगाए। भारतीय बल्लेबाज ने सिर्फ 26 गेंदों पर अर्धशतक बनाया। जो रूट तेजी से रन बटोरने के चक्कर में जेम्स विंसे को शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच दे बैठे। हालांकि, उनकी जगह आए रोवमैन पॉवेल ने अगली 6 गेंदों पर 2 छक्के लगाए।

दुबई कैपिटल्स ने 10 ओवर में बनाए थे 96 रन

दुबई कैपिटल्स ने 10 ओवर में 96 रन बना लिए थे और वह 200 के करीब पहुंचने की राह देख रहा था। लेकिन रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) के आउट होने के बाद समीकरण थोड़ा बदल गए। रोवमैन पॉवेल ने 38 और सिकंदर रजा ने नाबाद 30 रन बनाए। लेकिन रवि बोपारा, भानुका राजपक्षे और इसुरु उडाना 2-2 रन ही बना पाए। दासुन शनाका भी 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

विंसे और गेरहार्ड ने गल्फ जायंट्स की कराई वापसी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गल्फ जायंट्स को रहमान अहमद ने शानदार शुरुआत दी। हालांकि, गल्फ जायंट्स जल्द ही बैकफुट पर आ गई, क्योंकि मुजीब उर रहमान ने एक ही ओवर में रहमान और ओली पोप को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि, इसके बाद जेम्स विंसे और गेरहार्ड इरास्मस ने तीसरे विकेट के लिए 59 गेंद में 107 रन की साझेदारी की।

जेम्स विंसे ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया

जेम्स विंसे ने मुजीब को एक छक्का और एक चौका लगाकर टूर्नमेंट में दो मैचों में दूसरी बार अर्धशतक पूरा किया। जेम्स विंसे 83 रन (56 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) बनाकर अंत तक नाबाद रहे। दूसरी ओर इरास्मस ने इसरू उडाना के एक ही ओवर में चार चौके जमाए। गेरहार्ड इरास्मस ने भी 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, इसके बाद वह 52 के स्कोर पर रन आउट हो गए। उन्होंने अपनी 28 गेंद की पारी के दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाए।