iRE vs UAE: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार को एक खास कार्यक्रम के साथ जारी किया गया है। शेड्यूल में अब भी चार टीमों की जगह खाली होगी। यह चार कौन सी टीमें होंगी इसी का फैसला करने के लिए फिलहाल आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेला जा रहा है। मंगलवार को ग्रुप बी के मुकाबले में आयरलैंड का सामना यूएई से हुआ और मैच में केवल पॉल स्टर्लिंग की चर्चा रही।
आयरलैंड ने बड़े अंतर से जीता मैच
आयरलैंड के अनुभवी खिलाड़ी स्टर्लिंग ने यूएई के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली जिसके कारण उनकी टीम 138 रन की बड़ी जीत हासिल कर पाई। मुकाबले में आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। स्टर्लिंग बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे। उनके साथ एंडी मैकब्रीन भी थे। स्टर्लिंग की शुरुआत थोड़ी धीमे रही लेकिन फिर उन्होंने ऐसा तूफान मचाया कि पूरी यूएई टीम उड़ गई।
पॉल स्टर्लिंग ने खेली तूफानी पारी
स्टर्लिंग ने 134 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 162 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 8 छक्के लगाए। 108 उन्होंने महज बाउंड्री से ही हासिल कर लिए। उनके अलावा बालबीरर्नी ने 66 और हैरी टकर ने 57 रन बनाए। टीम ने यूएई को 350 का लक्ष्य दिया है। जवाब में यूएई 211 रन बनाकर महज 39 ओवर में ऑलआउट हो गई। आयरलैंड की यह टूर्नामेंट में पहली जीत थी।
श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को दी मात
वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका ने 2023 वनडे विश्व कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड को 82 रन से हराकर ग्रुप बी में पहला स्थान हासिल किया । पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर श्रीलंकाई टीम 245 रन पर आउट हो गई लेकिन बाद में महीष तीक्षणा के तीन विकेट की मदद से उसने स्कॉटलैंड को 29 ओवर में 163 रन पर पवेलियन भेज दिया । श्रीलंका के लिये सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने 75 रन बनाये जबकि चरित असालांका ने 63 रन की पारी खेली । स्कॉटलैंड के लिये क्रिस ग्रीव्स ने चार और मार्क वाट ने तीन विकेट चटकाये । अब श्रीलंका के चार अंक है और वह सुपर सिक्स में है जबकि स्कॉटलैंड के दो ही अंक हैं ।
