भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले पिछली बार की उपविजेता टीम न्यूजीलैंड ने बड़ा फैसला किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट ने अलग अलग फॉर्मटे के लिये अलग कोच रखने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। बोर्ड ने फैसला किया है कि गैरी स्टीड ही अगले दो साल तक टीम के मुख्य कोच रहेंगे । न्यूजीलैंड क्रिकेट के हाई परफॉर्मेंस महाप्रबंधक ब्रायन स्ट्रोनाक ने कहा कि अलग अलग कोच रखने के प्रस्ताव पर बात की गई और उसे खारिज कर दिया गया । जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कोचिंग स्टाफ की सेवायें ली जा सकती है।

स्टीड 2018 में बने थे कोच

स्टीड को 2018 में नियुक्त किया गया था और दूसरी बार उनका कार्यकाल बढाया गया है । उनके कोच रहते हुए ही टीम ने तीनों फॉर्मेट के वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। वह साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप, 2021 के टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप 2021 के फाइनल में पहुंचा था।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 तक कोच रहेंगे स्टीड

बोर्ड ने यह प्रदर्शन देखते हुए ही यह फैसला किया है। उनका मौजूदा करार भारत में होने वाले विश्व कप के बाद खत्म होना था लेकिन वह मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सत्र के 2025 में खत्म होने तक पद पर रहेंगे । स्ट्रोनाक ने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों , सहयोगी स्टाफ और विभिन्न संघों के कोचों की ओर से गैरी के पक्ष में जबर्दस्त समर्थन था । उनका प्रदर्शन काफी प्रभावी रहा है और हमें यकीन है कि वह टीम को काफी कुछ दे सकते हैं । गैरी ने भी टीम के साथ बने रहने की इच्छा जताई है ।’’ स्टीड के कोच रहते न्यूजीलैंड ने पहला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीता और 50 ओवरों तथा टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची ।

टिम साउदी ने किया फैसला का स्वागत

गैरी स्टीड के कार्यकाल बढ़ने पर न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टीम साउदी काफी खुश हुए। उन्होंने आधिकारिक बयान जारी करके अपनी खुश जाहिर भी की। साउदी ने कहा है कि “गैरी ने हमें तीनों फॉर्मेट के फाइनल में पहुंचाने में बड़ी मदद की। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का श्रेय भी उसी लड़की को जाता है। उन्होंने यहां आकर हमारी विरासत को और आगे बढ़ाया। । खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ परिवार और प्रियजनों से दूर जितना समय बिताते हैं वह काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इन दिनों बहुत अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है, ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट काफी अहम है।’