ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी वुमेंस टी20 विश्वकप का 16वां मुकाबला आज यानी की 1 मार्च को होना है। सिडनी के मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच यह मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम होने वाला है।
अंकतालिका के लिहाज से देखें तो इंग्लैंड ने अब तक तीन मैच खेले हैं और एक में उसे हार मिली है तो दो में जीत का सामना करना पड़ा है। वहीं, विंडीज की टीम ने अपने दोनों मैच में एक में जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों टीमों को हर हाल में जरूरी है। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
इंग्लैंड महिला संभावित प्लेइंइलेवनः एमी एलेन जोन्स, डेनिएल व्याट, नताली साइवर, हीथर नाइट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन विनफील्ड, फ्रेंक विल्सन, कैथरीन ब्रंट, आन्या श्रूबसो, सोफेल एक्सेलस्टोन, सारा ग्लेन।
वेस्टइंडीज महिला संभावित प्लेइंग इलेवनः हेले मैथ्यूज, ली-एन किर्बी, स्टैफनी टेलर, डिआंड्रा डोटिन, शेमेन कैंपबेल, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, शमीम कॉनवेल, अनीसा मोहम्मद, शकीरा सेलमैन।