अंडर-19 विश्वकप में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। क्वार्टर फाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की थी। लेकिन, इस मुकाबले के दौरान एक गलती ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज सैम फेनिंग को भारी पड़ गई है। उन्हें आईसीसी ने सजा दिया है। इस मुकाबले के दौरान फेनिंग ने भारत के तेज गेंदबाज आकाश सिंह को जानबूझकर कोहनी मारी थी, जिसके लिए सजा के तौर पर उन्हें दो डिमेरिट अंक दिए गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार फेंनिंग को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आचार संहिता के लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया है। भारत ने इस मैच को 74 रन से जीता था। आईसीसी ने बयान में कहा कि इस काम को अनुचित माना गया और बल्लेबाज को आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी अन्य खिलाड़ी के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से जुड़ा है।
Australia’s Sam Fanning has been found guilty of a Level 1 breach of the ICC Code of Conduct for this incident against India at the #U19CWC.
More https://t.co/Viogl2NgGW pic.twitter.com/UGz3tJ8D07
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 30, 2020
बयान के अनुसार, ‘‘इस तरह के लेवल एक के उल्लंघन के लिए आधिकारिक फटकार के अलावा एक या दो डिमेरिट अंकों की सजा दी जाती है। फेंनिंग ने मैच के बाद अपराध और आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के मैच रैफरी ग्रीम लैबराय द्वारा सुनाई सजा स्वीकार कर ली।
यह घटना आस्ट्रेलिया की पारी के 31वें ओवर की पहली गेंद पर हुई जब फेंनिंग 48 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने रन लेने के दौरान आकाश को कोहनी मारी। रीप्ले में पुष्टि हुई कि फेंनिंग ने ऐसा जानबूझकर किया। फेंनिंग ने आस्ट्रेलिया की ओर से 75 रन की सर्वोच्च पारी खेली लेकिन 234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 74 रन से हार गई।

