यूनाइटेड स्टेट ट्राई नेशन सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी कि 17 सितंबर को फ्लोरिडा में खेला जाएगा। ये मुकाबला नामीबिया और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के बीच होना है। इस मुकाबले की स्ट्रीमिंग आप यूएसए क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

बता दें कि यूएसए के लिए शुक्रवार का दिन काफी खास था क्योंकि उसने पहली बार वनडे क्रिकेट की मेजबानी की थी। इस मुकाबले में काफी बड़ा स्कोर होने की उम्मीद है ऐसे में दोनों टीमें ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहेगी।
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः

यूनाइटेड स्टेटःजेवियर मार्शल, मोनंक पटेल, स्टीवन टेलर, आरोन जोन्स, जसकरन मल्होत्रा ​​(डब्ल्यूके), करीमा गोर, टिमिल पटेल, रस्टी थेरॉन, एलमोर हचिंसन, निसर्ग पटेल, सौरभ नेत्रवाल ।

नामीबियाः स्टीवन बार्ड, कार्ल बीरकेनस्टॉक, जेपी कोट्ज़े, गेरहार्ड इरास्मस , क्रेग विलियम्स, जे जे स्मिथ, ज़ेन ग्रीन , ज़ियावागो ग्रोएनवाल्ड, क्रिस्टी विल्ज़ोएन, जन र्रीक्लिन, बर्नार्ड स्ल्त्ज़।