Australia vs England (Aus vs Eng) World Cup 2019, Birmingham Weather Forecast Today and Pitch Report Live Updates: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। हालांकि, मैच के समय पर शुरू होने की संभावना कम ही है, क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग की मानें तो सुबह से लेकर शाम तक बर्मिंघम के आसमान पर बादल छाए रहेंगे और ये कभी भी बारिश में बदल सकते हैं। वैसे यहां दिन का तापमान 19 से 23 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

एजबस्टन की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। हालांकि, स्पिनर उनके लिए मुसीबत बन सकते हैं। इस वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के यहां 4 मैच हुए। इनमें से 2 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम भी 2 बार जीतने में सफल रही। हालांकि, यह अलग बात थी कि दोनों ही मैच काफी करीबी रहे थे। ये सब आंकड़े ध्यान में रखकर टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है।

Live Blog

14:30 (IST)11 Jul 2019
कुछ ही देर में टॉस

बर्मिंघम में इस समय धूप खिली हुई है। दोनों टीमों के खिलाड़ी फील्डिंग अभ्यास के बाद ड्रेसिंग रूम में लौट चुके हैं। थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। दोनों टीमें मैदान में पहुंच चुके हैं।

14:02 (IST)11 Jul 2019
कम हुई बारिश की आशंका

बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के मैच के दौरान बारिश होने की आशंका कुछ कम हुई है। आसमान से बादल छटने शुरू हो गए हैं। तापमान 18 डिग्री के आसपास है। मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए यह अच्छी खबर है।

13:47 (IST)11 Jul 2019
आसमान में छाए बादल

बर्मिंघम के आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं। तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

13:40 (IST)11 Jul 2019
घने बादल छाए

बर्मिंघम के आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं। तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

12:56 (IST)11 Jul 2019
बर्मिंघम में बदला मौसम

बर्मिंघम में इस समय सुबह के साढ़े आठ बज रहे हैं। तापमान करीब 14 डिग्री के आसपास है। मौसम विभाग की आशंका सही साबित हुई है। इस समय वहां तेज बारिश हो रही है। हवाएं भी चल रही हैं।

12:14 (IST)11 Jul 2019
सेमीफाइनल मैच के सभी टिकट बिके

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं। मेजबान होने के नाते इंग्लिश क्रिकेट प्रशंसकों में खासा उत्साह देखा जा सकता है। इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है।

11:43 (IST)11 Jul 2019
समय पर होगा टॉस

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच के लिए स्थानीय समयानुसार 10 बजे टॉस होगा। टॉस के समय बारिश होने की आशंका बहुत कम है। बर्मिंघम के मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह 10 बजे बारिश होने की आशंका सिर्फ 9 फीसदी ही है।

11:21 (IST)11 Jul 2019
बर्मिंघम में खिली धूप

क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है। बर्मिंघम में सुबह के 7 बजने वाले हैं। अभी धूप निकली हुई है। मौसम खुशनुमा है। हालांकि, मौसम विभाग ने हल्की बारिश के साथ हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है।

10:45 (IST)11 Jul 2019
दूसरी जगह होना चाहिए था वर्ल्ड कप

बारिश के कारण मैच प्रभावित होने को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जब इन दिनों इंग्लैंड में बारिश का मौसम रहता है तो फिर वहां वर्ल्ड कप का आयोजन ही क्यों किया गया है?

10:25 (IST)11 Jul 2019
पांच मैच पर पड़ा बारिश का असर

बारिश के कारण इस वर्ल्ड कप में अब तक पांच मैच प्रभावित हुए हैं। तीन मैच तो रद्द करने पड़े और एक मैच बेनतीजा रहा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच का फैसला दो दिन में हो पाया।

10:09 (IST)11 Jul 2019
इंग्लैंड की जीत पर नजर

अभ्यास मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। उसने वह मुकाबला 11 रन से जीता था। ऐसे में सेमीफाइनल में जीत हासिल कर इंग्लैंड अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

09:44 (IST)11 Jul 2019
लीग स्टेज में इंग्लैंड को मिली थी हार

इंग्लैंड की टीम लीग स्टेज में तीसरे नंबर पर रही थी। लीग स्टेज में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 64 रन से हार झेलनी पड़ी थी। वह मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लंदन के लार्ड्स मैदान पर खेला गया था।

09:21 (IST)11 Jul 2019
ऑस्ट्रेलिया रहेगी फायदे में

बर्मिंघम में यदि आज और कल दोनों दिन बारिश होती रही है, तो इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, ऐसी स्थिति में लीग स्टेज पर ज्यादा अंक हासिल करने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी।

09:00 (IST)11 Jul 2019
भारत में न्यूजीलैंड से कराया जाए मैच

इंग्लैंड में एक ओर जहां बारिश के कारण मैच पर संकट के बादल छाए हैं। वहीं, भारत के कई शहरों में अब भी लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बारिश नहीं होने से लोग हलकान हैं। सोशल मीडिया में चल रहा है कि भारत-न्यूजीलैंड का मैच कराओ, जिससे बारिश हो जाए।

08:39 (IST)11 Jul 2019
आसमान में छाए बादल

बर्मिंघम में इस समय सुबह के 4 बज रहे हैं। तापमान 14 डिग्री के आसपास है। वहां के आसमान में बादल छाए हुए हैं। अभी बारिश नहीं हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो सुबह 6 बजे यहां बारिश होने की आशंका 15 फीसदी है।

08:28 (IST)11 Jul 2019
इस मैच के लिए भी है रिजर्व डे

यदि बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल पूरा नहीं हो पाता है तो चिंता की कोई बात नहीं है। आईसीसी ने नॉक आउट मुकाबलों के लिए एक दिन रिजर्व रखा है, इसलिए 12 जुलाई को मैच पूरा किया जाएगा।

08:06 (IST)11 Jul 2019
पहले सेमीफाइनल में भी बारिश बनी थी बाधा

बारिश के कारण पहला सेमीफाइनल मुकाबला बाधित हुआ था। पहले दिन न्यूजीलैंड की टीम 46.1 ओवर ही खेल पाई थी। रिजर्व डे वाले दिन इससे आगे का मैच शुरू हुआ और न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ 18 रन से मैच जीतने में सफल रही।