Australia vs England (Aus vs Eng) World Cup 2019, Birmingham Weather Forecast Today and Pitch Report Live Updates: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। हालांकि, मैच के समय पर शुरू होने की संभावना कम ही है, क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग की मानें तो सुबह से लेकर शाम तक बर्मिंघम के आसमान पर बादल छाए रहेंगे और ये कभी भी बारिश में बदल सकते हैं। वैसे यहां दिन का तापमान 19 से 23 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
एजबस्टन की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। हालांकि, स्पिनर उनके लिए मुसीबत बन सकते हैं। इस वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के यहां 4 मैच हुए। इनमें से 2 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम भी 2 बार जीतने में सफल रही। हालांकि, यह अलग बात थी कि दोनों ही मैच काफी करीबी रहे थे। ये सब आंकड़े ध्यान में रखकर टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है।
बर्मिंघम में इस समय धूप खिली हुई है। दोनों टीमों के खिलाड़ी फील्डिंग अभ्यास के बाद ड्रेसिंग रूम में लौट चुके हैं। थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। दोनों टीमें मैदान में पहुंच चुके हैं।
बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के मैच के दौरान बारिश होने की आशंका कुछ कम हुई है। आसमान से बादल छटने शुरू हो गए हैं। तापमान 18 डिग्री के आसपास है। मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए यह अच्छी खबर है।
बर्मिंघम के आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं। तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।
बर्मिंघम के आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं। तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।
बर्मिंघम में इस समय सुबह के साढ़े आठ बज रहे हैं। तापमान करीब 14 डिग्री के आसपास है। मौसम विभाग की आशंका सही साबित हुई है। इस समय वहां तेज बारिश हो रही है। हवाएं भी चल रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं। मेजबान होने के नाते इंग्लिश क्रिकेट प्रशंसकों में खासा उत्साह देखा जा सकता है। इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच के लिए स्थानीय समयानुसार 10 बजे टॉस होगा। टॉस के समय बारिश होने की आशंका बहुत कम है। बर्मिंघम के मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह 10 बजे बारिश होने की आशंका सिर्फ 9 फीसदी ही है।
क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है। बर्मिंघम में सुबह के 7 बजने वाले हैं। अभी धूप निकली हुई है। मौसम खुशनुमा है। हालांकि, मौसम विभाग ने हल्की बारिश के साथ हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है।
बारिश के कारण मैच प्रभावित होने को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जब इन दिनों इंग्लैंड में बारिश का मौसम रहता है तो फिर वहां वर्ल्ड कप का आयोजन ही क्यों किया गया है?
बारिश के कारण इस वर्ल्ड कप में अब तक पांच मैच प्रभावित हुए हैं। तीन मैच तो रद्द करने पड़े और एक मैच बेनतीजा रहा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच का फैसला दो दिन में हो पाया।
अभ्यास मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। उसने वह मुकाबला 11 रन से जीता था। ऐसे में सेमीफाइनल में जीत हासिल कर इंग्लैंड अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।
इंग्लैंड की टीम लीग स्टेज में तीसरे नंबर पर रही थी। लीग स्टेज में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 64 रन से हार झेलनी पड़ी थी। वह मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लंदन के लार्ड्स मैदान पर खेला गया था।
बर्मिंघम में यदि आज और कल दोनों दिन बारिश होती रही है, तो इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, ऐसी स्थिति में लीग स्टेज पर ज्यादा अंक हासिल करने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी।
इंग्लैंड में एक ओर जहां बारिश के कारण मैच पर संकट के बादल छाए हैं। वहीं, भारत के कई शहरों में अब भी लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बारिश नहीं होने से लोग हलकान हैं। सोशल मीडिया में चल रहा है कि भारत-न्यूजीलैंड का मैच कराओ, जिससे बारिश हो जाए।
बर्मिंघम में इस समय सुबह के 4 बज रहे हैं। तापमान 14 डिग्री के आसपास है। वहां के आसमान में बादल छाए हुए हैं। अभी बारिश नहीं हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो सुबह 6 बजे यहां बारिश होने की आशंका 15 फीसदी है।
यदि बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल पूरा नहीं हो पाता है तो चिंता की कोई बात नहीं है। आईसीसी ने नॉक आउट मुकाबलों के लिए एक दिन रिजर्व रखा है, इसलिए 12 जुलाई को मैच पूरा किया जाएगा।
बारिश के कारण पहला सेमीफाइनल मुकाबला बाधित हुआ था। पहले दिन न्यूजीलैंड की टीम 46.1 ओवर ही खेल पाई थी। रिजर्व डे वाले दिन इससे आगे का मैच शुरू हुआ और न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ 18 रन से मैच जीतने में सफल रही।