World Cup 2019 Semi-Final, Australia vs England (Aus vs Eng) Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Live Score Updates: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है।
जैसा कि कोच जस्टिन लैंगर ने पहले ही कहा था कि पीटर हैंड्सकॉम्ब इस मैच में निश्चित तौर पर खेलेंगे। ऐसे में हैंड्सकॉम्ब के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के कारण उस्मान ख्वाजा को बाहर बैठना पड़ा है। जेसन रॉय की वापसी इंग्लैंड के लिए फायदेमंद साबित हुई है। वे और जॉनी बेयरस्टो दोनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। कप्तान मोर्गन और जो रूट भी बल्ले से कमाल कर रहे हैं। यही सब ध्यान रखते हुए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन लियान।
इंग्लैंड : इयॉन मार्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
1999 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 213 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 49.4 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई।
पिछली बार जब बर्मिंघम के एजबस्टन में वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था, तब मुकाबला टाई रहा था। 1999 के उस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने थे।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस वर्ल्ड कप में अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वे अब तक 9 पारियों में 22.14 के औसत से सिर्फ 155 रन ही बनाए हैं।
मिशेल स्टार्क ने पिछले वर्ल्ड कप जैसा प्रदर्शन दोहराते हुए इस बार अब तक 9 मैच में 26 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने दो बार मैच में 4-4 और दो बार 5-5 विकेट लिए। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में स्टार्क ने 4 विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर हैं। उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। वे पिछले सीजन में मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे।
इस वर्ल्ड कप में वार्नर ने 98.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए। वॉर्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में 53 रन की पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर इस वर्ल्ड कप में अपनी टीम के हाइएस्ट स्कोरर हैं। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 9 पारियों में 81 के औसत से 638 रन बनाए हैं।
1992 के बाद से वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के बीच 4 मैच खेले गए। इन सभी में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत हासिल करने में सफल रही। इस मैच में इंग्लैंड घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाकर हार के इस अनचाहे क्रम को तोड़ना चाहेगा।
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1992 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ नहीं हारी। उसे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी हार 5 मार्च 1992 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 44 साल बाद आमने-सामने हैं। पिछली बार दोनों की भिड़ंत 1975 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हुई थी। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।
इंग्लैंड ने लीग स्टेज में 9 में से 6 मैच में जीत हासिल की थी। उसे पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी थी। वॉर्म अप मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 11 रन से हराया था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम लीग स्टेज में दूसरे नंबर पर रही थी। वह सिर्फ भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारी थी। अन्य सभी 7 टीमों के खिलाफ उसने जीत हासिल की थी।