आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में गुरुवार रात वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रन से हरा दिया। उसने इस वर्ल्ड कप में लगातार 6 मैच हारने के बाद यह जीत हासिल की। वेस्टइंडीज सेमीफाइनल की दौड़ से तो पहले ही बाहर हो चुकी थी, लेकिन इस जीत से उसने अपनी टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी क्रिस गेल की वर्ल्ड कप से विदाई जरूर यादगार बना दी। हालांकि, गेल व्यक्तिगत तौर पर अपनी पारी को यादगार नहीं बना पाए। वे इस मैच में 18 गेंद पर सिर्फ 7 रन ही बना पाए।

गेल यदि 40 रन और बना लेते तो वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते। अभी यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है। लारा ने वर्ल्ड कप के 34 मैच की 33 पारियों में 42.24 के औसत से 1225 रन बनाए हैं। इसमें उनके 2 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं। गेल 35 मैच की 34 पारियों में 35.93 के औसत से 1186 रन ही बना पाए। इसमें उनके 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। वे वर्ल्ड कप में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। हालांकि, गेल वर्ल्ड कप में अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘अभी मुझे कुछ और मैच खेलने हैं। देखते हैं कि क्या होता है। मेरे हिसाब से विश्व कप अच्छा नहीं रहा। हालांकि, हमारे हाथ में कुछ नहीं है। यह मेरा आखिरी विश्व कप था। मैं चैम्पियन ट्रॉफी उठाना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’


गेल ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कहा था कि इस विश्व कप के बाद वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि, बाद में उन्होंने गृह मैदान पर क्रिकेट को अलविदा कहने की बात कही। अब भारत के वेस्टइंडीज दौरे में वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। 39 साल के गेल ने कहा, ‘जिंदगी चलती रहती है। मैं इस पल क्या महसूस कर रहा हूं वह शब्दों में बयां नहीं कर सकता।’ उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के भविष्य को उज्जवल बताया। गेल ने कहा, ‘शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, निकोलस पूरन के रहते टीम का भविष्य अच्छा दिख रहा है। टीम के पास जेसन होल्डर जैसा युवा कप्तान हैं।’