अफगानिस्तान की जूनियर टीम ने रविवार (18 जनवरी) को विंडहोक में अंडर-19 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को हराया। फिर सोमवार (19 जनवरी) को सीनियर टीम ने भी कैरेबियाई टीम को हरा दिया और अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की शानदार शुरुआत की। धीमी गेंदबाजी के लिए मददगार दुबई की पिच पर इब्राहिम जादरान के 56 गेंदों पर नाबाद 87 रन और दरवेश रसूली के 84 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने 3 विकेट पर 181 रन का बड़ा स्कोर बनाया।

इसके बाद कप्तान राशिद खान और जियाउर रहमान शरीफी की शानदार गेंदबाजी के दमपर वेस्टइंडीज को 143 रनों पर रोक दिया। लगातार दो विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान की टीम मुश्किल में थी। रहमानुल्लाह गुरबाज पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए, गुडाकेश मोती के डायरेक्ट हिट पर वह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर क्रीज से बाहर रह गए। इसके तुरंत बाद सिद्दीकुल्लाह अटल भी आउट हो गए। उन्होंने शॉर्ट गेंद को पंच करने के प्रयास में ब्रैंडन किंग को फर्स्ट स्लिप में कैच दे दिया।

जादरान का लगातार चौथा अर्धशतक

इसके बाद जादरान का साथ देने रसूली आए। तब अफगानिस्तान का स्कोर 19 रन पर 2 विकेट था। दोनों ने टीम को संभालने के बाद बीच के ओवरों में ताबड़तोड़ बैटिंग की। जादरान ने अपना लगातार चौथा टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ा। रसूली ने 15वें ओवर में खैरी पियरी को 4, 6 और 4 रन जड़कर अफगानिस्तान की मैच में वापसी करा दी। इससे पहले 18 गेंदों पर एक भी बाउंड्री नहीं आई थी।

जादरान और रसूली की 162 रनों की साझेदारी

जादरान और रसूली की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी करके अफगानिस्तान को एक अच्छा स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज ने काफी खराब फील्डिंग की। 18 से 19वें ओवर के बीच 8 गेंद पर जादरान और रसूली के तीन कैच छोड़े। मोती ने पहले रसूली का कैच छोड़ा। इसी ओवर में एविन लुईस ने जादरान का कैच छोड़ा। जादरान का ही कैच हेटमायर ने छोड़ा।

पाकिस्तान का नया शिगूफा, बांग्लादेश के समर्थन में T20 वर्ल्ड कप की तैयारी रोकी

जियाउर अहमद की शानदार वापसी

मुजीब उर रहमान ने वेस्टइंडी को पहले ही ओवर में ब्रैंडन किंग को आउट करके पहला झटका दे दिया। चौथे ओवर के आखिर में वेस्टइंडीज का स्कोर 22 रन पर 1 विकेट था, लेकिन जियाउर अहमद को गेंदबाजी देने पर कैरेबियाई टीम ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की। जॉनसन चार्ल्स ने उनकी पहली चार गेंदों पर 16 रन बनाए। पांचवीं गेंद पर, जियाउर ने गेंद को मिडिल स्टंप से ऊपर उठाया। पहले दो ओवरों में 23 रन देने के बाद जियाउर 15वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और क्विंटन सैम्पसन (30) को आउट करके वेस्टइंडीज की उम्मीदों को तोड़ दिया।

राशिद खान की शानदार गेंदबाजी

जियाउर के आखिरी ओवर तक वेस्टइंडीज का स्कोर 139 रन पर 8 विकेट हो गया था। उन्होंने खैरी पियरे को आउट किया और 36 रन देकर 3 विकेट लेकर अपना स्पेल पूरा किया। मैच का सबसे असरदार बॉलर को पावरप्ले के ठीक बाद लाया गया। फील्ड फैलने के बाद राशिद खान ने ऑफ स्टंप के बाहर टाइट लाइन पर बॉलिंग करने का फैसला किया। उन्होंने शिमरोन हेटमायर को स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में आउट किया।

श्रेयस 5वें स्थान पर, रोहित नंबर 1; न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय

आमिर जंगू का शानदार डेब्यू

आमिर जंगू अगले ओवर में स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। गेंद स्किड होकर उनके पैड पर लगी। उन्होंने अपने स्पेल में 15 डॉट बॉल फेंकीं और दो विकेट लेकर सिर्फ 19 रन दिए। इनमें से 12 रन सैम्पसन के बल्ले से 14वें ओवर में आए। उन्होंने एक छक्का सीधे राशिद सिर के ऊपर से, फिर दूसरा छक्का डीप मिडविकेट के ऊपर से लगाया। टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू पर सैम्पसन ने शानदार पावर-हिटिंग दिखाई। हालांकि, तब तक वेस्टइंडीज को आखिरी छह ओवर में 89 रन चाहिए थे। वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य हासिल करने के प्रयास में कभी दबदबा बना ही नहीं पाई।