Hockey World Cup 2018, India vs Belgium Hockey: आखिरी मिनटों में गोल खाने की पुरानी आदत के कारण भारत को हॉकी विश्व कप के पूल-सी के अपने दूसरे मैच में 2 दिसंबर को वर्ल्ड नंबर-3 बेल्जियम से 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा। बेल्जियम के लिए एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने आठवें और सायमन गौगनार्ड ने 56वें मिनट में गोल दागे। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 40वें और सिमरनजीत सिंह ने 47वें मिनट में गोल किए।
भारत का दो मैचों में यह पहला ड्रॉ है। उसने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया था। भारत के दो मैचों से चार अंक हो गए हैं। वह अपने पूल में टॉप पर है। भारत को ग्रुप चरण में अपना अगला मुकाबला शनिवार को कनाडा से खेलना है।

Highlights
भारत-बेल्जियम के बीच ये मैच 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ।
सिमॉन ने मैच के आखिरी चार मिनट में बेल्जियम को बराबरी पर ला दिया है।
मैच खत्म होने में 13 मिनट बाकी और इसी बीच भारत ने दूसरा गोल भी दाग दिया है। सिमरनजीत सिंह ने भारत को लीड दिलाई। बेल्जियम 1, भारत 2
भारत को मैच के 38वें मिनट लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिसपर गोल मिला। भारत ने इसी के साथ मैच में 1-1 से बराबरी कर ली है।
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। पहले 5 मिनट में भारत ने गोल की कोशिश की, लेकिन असफल। बेल्जियम, टीम इंडिया पर फिलहाल दबाव बनाए रखे हुए है।
पहले हाफ का खेल खत्म हो चुका है। फिलहाल मैच में बल्जियम ने 1-0 से लीड बना रखी है।
यू मुंबा पीकेएल के इतिहास में गुजरात को कभी शिकस्त नहीं दे सका है। टीम पर ये मनोवैज्ञानिक दबाव भी गुजरात को फायदा दिला सकता है।
मैच के 17वें मिनट तक भारत पहले गोल की तलाश में है। बेल्जियम फिलहाल मुकाबले में 1-0 से लीड पर है। दोनों टीमों के लिए पेनल्टी कार्नर समस्या बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत पांच में से एक ही पेनल्टी को तब्दील कर सका जबकि बेल्जियम ने कनाडा के सामने दो पेनल्टी कार्नर गंवाए हैं।
मैच के 8वें मिनट बेल्जियम को फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर बेल्जियम ने गोल दागा। एलेक्जेंडर हेंडरिंग्ज के इस गोल की मदद से बेल्जियम ने 1-0 से लीड बना ली है।
मैच के पहले 4 मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी है। बता दें कि आखिरी बार भारत और बेल्जियम दोनों टीमों का सामना नीदरलैंड में चैम्पियंस ट्राफी में हुआ था जिसमें आखिरी पलों में गोल गंवाने के कारण भारत ने 1-1 से ड्रॉ खेला था।
मुकाबला शुरू हो चुका है। मैच के दूसरे ही मिनट बेल्जियम को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिसे टीम भुना नहीं सकी। भारतीय डिफेंडर्स ने यहां शानदार खेल दिखाया है।
दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत बेल्जियम के खिलाफ अपना रिकार्ड भी बेहतर करना चाहेगा। पिछले पांच साल में दोनों टीमों के बीच हुए 19 मुकाबलों में से 13 बेल्जियम ने जीते और एक ड्रा रहा।
मनप्रीत सिंह की अगुवाई में मिडफील्ड और डिफेंस का प्रदर्शन भी अच्छा रहा लेकिन डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, सुरेंदर कुमार और गोलकीपर पी आर श्रीजेश को आक्रामक बेल्जियम के खिलाफ हर पल चौकन्ना रहना होगा।
आज शाम 7:15 पर तीसरे स्थान के लिए मैच खेला जाना है। इस मुकाबले में बंगाल टाइगर्स-मराठा अरेबियंस के बीच भिडंत होगी। फाइनल मैच साढ़े नौ बजे से होगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, आकाशदीप सिंह और ललित उपाध्याय ने फारवर्ड पंक्ति में उम्दा प्रदर्शन किया । सिमरनजीत ने दो गोल किये जबकि बाकी तीन स्ट्राइकर ने एक एक गोल दागा था। इनसे एक बार फिर उम्मीदें हैं।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आक्रामक हॉकी खेली और इस लय को कायम रखना चाहेगा। वैसे प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव भारतीय हॉकी की पुरानी समस्या रही है।
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता बेल्जियम टीम ने कनाडा को 2-1 से मात दी लेकिन उसका प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा। आठ बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम अभी तक सिर्फ एक बार 1975 में विश्व कप जीत सकी है।
पिछले 43 साल में पहली बार विश्व कप में पदक जीतने की प्रबल दावेदार भारतीय हॉकी टीम ने 16 देशों के टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5 -0 से हराया ।
विश्व कप में शानदार शुरूआत के बाद भारतीय हाकी टीम के सामने रविवार को दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम के रूप में कठिन चुनौती होगी, जिसे हराने पर सेमीफाइनल में जगह पक्की है।