जाने माने हॉकी प्लेयर मोहम्मद शाहिद का बुधवार (20 जुलाई) को गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया है। 56 साल के शाहिद को पीलिया था और वह काफी वक्त से हॉस्पिटल में भर्ती थे। 29 जुलाई को शाहिद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के SSL हॉस्पिटल में भर्ती हुए। उन्हें पेट दर्द की शिकायत थी। इसके बाद जब वहां ठीक से इलाज नहीं हो सका तो उन्हें दिल्ली लाया गया। यहां उनकी पत्नी परवीन शाहिद और बच्चे मोहम्मद सैफ और हीना शाहिद देखभाल के लिए रुके हुए थे।
शाहिद ने 1980 में हुए मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। शाहिद का जन्म 14 अप्रैल, 1960 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था। 19 साल की उम्र में वे इंटरनेशनल हॉकी खेलने लगे थे। उनका पहला इंटरनेशनल मैच फ्रांस के खिलाफ जूनियर वर्ल्ड कप में था।