साइमन आरचर्ड और सतबीर सिंह के मैदानी गोलों की मदद से जेपी पंजाब वारियर्स रविवार को यहां हॉकी इंडिया लीग में कलिंगा लांसर्स को 4-1 से हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। आरचर्ड ने 48वें मिनट जबकि सतबीर सिंह ने 58वें मिनट में गोल दागे। इससे पहले लांसर्स ने 42वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर दागे ग्लेन टर्नर के गोल की बदौलत बढ़त बनाई थी।

इस जीत से वारियर्स की टीम सात मैचों में 22 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। लांसर्स के भी इतने ही मैचों में इतने ही अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण टीम शीर्ष पर चल रही है।