भारतीय महिला हॉकी टीम को रविवार को यहां हाकेस बे कप में आयरलैंड के खिलाफ 0-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जो उसकी लगातार दूसरी हार है। पहले क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं दाग सकी लेकिन आयरलैंड के लिए दूसरे क्वार्टर में अन्ना ओफ्लेनागन (25वें मिनट) और निकोला डेली (29वें मिनट) ने पांच मिनट के भीतर दो गोल किए।
मध्यांतर तक आयरलैंड की टीम 2-0 से आगे थी। तीसरे क्वार्टर में क्लो वाटकिंस (37वें मिनट) ने स्कोर 3-0 किया जबकि 44वें मिनट में मेगान फ्रेजर ने एक और गोल दागकर आयरलैंड को 4-0 की बढ़त दिलाई जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ। भारत को अपने पहले मैच में मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारत अपना अगला मैच पांच अप्रैल को चीन के खिलाफ खेलेगा।