दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हाशिम अमला ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ किंबर्ले वनडे में शतकीय पारी खेली। इस पारी के साथ ही वह सबसे तेज एकदिवसीय 26 शतक मारने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। कोहली ने 166 मैच खेल 26 शतक बनाए थे जबकि हाशिम अमला ने मात्र 154 मैचों में 26 शतकों का आंकड़ा छू लिया। विराट कोहली से पहले सबसे तेज 26 सतक लगाने वालों में सचिन तेंदुलकर और रिकी पॉन्टिंग का नाम शुमार था।
Take a bow, the MIGHTY Hash! He brings up his 26th ODI ton off 99 balls! SA need 33 to win. Score is 246/0 after 38 ovs. #ProteaFire #SAvBAN pic.twitter.com/dXMvGzsTDs
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 15, 2017
हाशिम अमला ने ये कारनामा रविवार को अपने घर किंबर्ले में खेलते हुए किया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने अफ्रीकी खिलाड़ियों के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन विशाल दिखने वाले स्कोर को मेजबानों ने आसानी से हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीकी ओपनर्स हाशिम अमला और क्वींटन डिकॉक ने 283 रनों की पार्टनरशिप के साथ 10 विकेट से मैच जितवा दिया।
#CSAnews Proteas cruise to 10-wicket victory https://t.co/eddje5cPw6#ProteaFire #SAvBAN pic.twitter.com/fUvHW0d9yZ
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 15, 2017
इस मैच में हाशिम अमला ने 112 गेदों का सामना करते हुए नाबाद 110 रन बनाए वहीं डिकॉक ने 145 गेंदों में 168 रन ठोक दिये। अमला और डिकॉक के बीच ये धमाकेदार साझेदारी ने क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।
#ProteaFire #SAvBAN pic.twitter.com/RWgRLMps2I
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 15, 2017

