Haryana Steelers vs Gujarat Fortune Giants: हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच रविवार को प्रो कबड्डी लीग का एक अहम मुकाबला खेला गया। पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मैच को अंतिम मिनट में हरियाणा ने अपना नाम किया। हरियाणा ने गुजरात को 38-37 से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक गुजरात ने हरियाणा पर 5 अंकों की बढ़त बना ली थी। रोहित गूलिया और गुरविंदर सिंह ने गुजरात के लिए शानदार काम किया।

दूसरे हाफ में भी गुजरात ने फॉर्म को जारी रखा और हरियाणा पर दबाब बनाए रखा। लेकिन विकास खंडोला ने हरियाणा को वापस मैच में लाने का काम किया। आखिरी के मिनटों में दोनों टीमों के बीच प्वॉइंट्स के लिए काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हरियाणा ने आखिरी रेड में रोहित गूलिया को आउट कर मैच पर कब्जा जमा लिया।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1798″]

Live Blog

21:49 (IST)29 Sep 2019
हरियाणा को मिली जीत

आखिरी के मिनटों में दोनों टीमों के बीच प्वॉइंट्स के लिए काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हरियाणा ने आखिरी रेड में रोहित गूलिया को आउट कर मैच पर कब्जा जमा लिया।

21:17 (IST)29 Sep 2019
विकास का शानदार खेल

दूसरे हाफ में भी गुजरात ने फॉर्म को जारी रखा और हरियाणा पर दबाब बनाए रखा। लेकिन विकास खंडोला ने हरियाणा को वापस मैच में लाने का काम किया।

21:07 (IST)29 Sep 2019
पहले हाफ का खेल खत्म

पहले हाफ का खेल खत्म होने तक गुजरात ने हरियाणा पर 5 अंकों की बढ़त बना ली।  रोहित गूलिया और गुरविंदर सिंह ने गुजरात के लिए शानदार काम किया।

20:55 (IST)29 Sep 2019
गुजरात आगे

गुजरात की टीम ने हरियाणा पर तीन अंकों की बढ़त बना ली है। हरियाणा की ओऱ से अकेले विकास खंडोला लगातार अंक बटोरने का प्रयास कर रहे हैं।

20:45 (IST)29 Sep 2019
हरियाणा स्टीलर्स के इन खिलाड़ियों पर नजर

रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।
डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।
ऑलराउंडर: टिन पोंचो।

20:34 (IST)29 Sep 2019
ये है प्वॉइंट्स टेबल का हाल

प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली और बंगाल की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। जबकि हरियाणा और बेंगलुरु बुल्स को क्वॉलिफाई करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। जानिए बाकी टीमों का हाल... https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/points-table/

20:32 (IST)29 Sep 2019
सेमीफाइनल में दिल्ली

दबंग दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में पुणेरी पलटन को 60-40 से हराकर बड़ी जीत अपने नाम की। इसके साथ ही दिल्ली की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली और पुणेरी को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर किया।

20:25 (IST)29 Sep 2019
जानिए कौन हैं टॉप रेडर्स की लिस्ट में

नवीन कुमार दबंग दिल्ली की ओर से इस सीजन सबसे अधिक अंक बटोरने वाले रेडर हैं। वहीं पवन ने बुल्स के लिए सबसे अधिक रेड किए हैं। यहां जानें टॉप रेडर्स के बारे में...https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/stats/

20:18 (IST)29 Sep 2019
पहले मैच का हाल

दूसरे हाफ में भी पुणे की टीम वापसी करने में नाकाम रही और मैच में तीसरी बार ऑल आउट हो गई। दिल्ली ने अब  प्वॉइंट्स की बढ़त बना ली है।

20:11 (IST)29 Sep 2019
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम

रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।
डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।