Haryana Steelers vs Gujarat Fortune Giants: हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच रविवार को प्रो कबड्डी लीग का एक अहम मुकाबला खेला गया। पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मैच को अंतिम मिनट में हरियाणा ने अपना नाम किया। हरियाणा ने गुजरात को 38-37 से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक गुजरात ने हरियाणा पर 5 अंकों की बढ़त बना ली थी। रोहित गूलिया और गुरविंदर सिंह ने गुजरात के लिए शानदार काम किया।
दूसरे हाफ में भी गुजरात ने फॉर्म को जारी रखा और हरियाणा पर दबाब बनाए रखा। लेकिन विकास खंडोला ने हरियाणा को वापस मैच में लाने का काम किया। आखिरी के मिनटों में दोनों टीमों के बीच प्वॉइंट्स के लिए काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हरियाणा ने आखिरी रेड में रोहित गूलिया को आउट कर मैच पर कब्जा जमा लिया।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1798″]
आखिरी के मिनटों में दोनों टीमों के बीच प्वॉइंट्स के लिए काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हरियाणा ने आखिरी रेड में रोहित गूलिया को आउट कर मैच पर कब्जा जमा लिया।
दूसरे हाफ में भी गुजरात ने फॉर्म को जारी रखा और हरियाणा पर दबाब बनाए रखा। लेकिन विकास खंडोला ने हरियाणा को वापस मैच में लाने का काम किया।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक गुजरात ने हरियाणा पर 5 अंकों की बढ़त बना ली। रोहित गूलिया और गुरविंदर सिंह ने गुजरात के लिए शानदार काम किया।
गुजरात की टीम ने हरियाणा पर तीन अंकों की बढ़त बना ली है। हरियाणा की ओऱ से अकेले विकास खंडोला लगातार अंक बटोरने का प्रयास कर रहे हैं।
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।
डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।
ऑलराउंडर: टिन पोंचो।
प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली और बंगाल की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। जबकि हरियाणा और बेंगलुरु बुल्स को क्वॉलिफाई करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। जानिए बाकी टीमों का हाल... https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/points-table/
दबंग दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में पुणेरी पलटन को 60-40 से हराकर बड़ी जीत अपने नाम की। इसके साथ ही दिल्ली की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली और पुणेरी को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर किया।
नवीन कुमार दबंग दिल्ली की ओर से इस सीजन सबसे अधिक अंक बटोरने वाले रेडर हैं। वहीं पवन ने बुल्स के लिए सबसे अधिक रेड किए हैं। यहां जानें टॉप रेडर्स के बारे में...https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/stats/
दूसरे हाफ में भी पुणे की टीम वापसी करने में नाकाम रही और मैच में तीसरी बार ऑल आउट हो गई। दिल्ली ने अब प्वॉइंट्स की बढ़त बना ली है।
रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।
डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।