भारतीय टीम के अॉलराउंडर हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी से हर किसी अपना फैन बना लिया है। एक ओवर में उन्होंने 26 रन जड़ दिए थे, जो किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया एक रिकॉर्ड है। उनके पिता हिमांशु पंड्या ने हाल ही में कहा था कि वह अपने बेटे का शतक देखकर हैरान रह गए थे। लेकिन उनके बेटे ने उन्हें एक चमचमाती कार गिफ्ट कर अचानक सरप्राइज दे दिया। आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलने वाले हार्दिक के भाई क्रुनाल पिता को एक कार शोरूम में ले गए। हार्दिक श्रीलंका से वीडियो कॉल पर थे। वह वहीं से भाई और पिता को कार सिलेक्ट करने में मदद कर रहे थे।
हार्दिक ने इसका एक वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, अपने पिता के चेहरे पर यह खुशी देखकर बहुत खुश हूं। यह वह शख्स हैं, जिन्हें जिंदगी में हर खुशी मिलनी चाहिए, मेरे पिता। जब हिमांशु पंड्या एक लाल रंग की गाड़ी खरीदने के लिए मान गए तो शोरूम के मैनेजर उनके पास आया और कहा कि यह आपकी गाड़ी है, आप इसके मालिक हैं। यह देख हार्दिक के पिता इमोशनल हो गए और उन्होंने फोन लेकर बेटे से आई लव यू कहा। हार्दिक ने इसके बाद कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, मेरे पिता ने मेरे और क्रुनाल के लिए सब कुछ छोड़ दिया, जो भी उनके पास था। यह करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए। अगले ट्वीट में हार्दिक ने लिखा, सिर्फ हमारे करियर के लिए और जो भी उन्होंने किया मैं उसके लिए उनका शुक्रिया अदा नहीं कर सकता। यह उनके लिए एक छोटा सा सरप्राइज था, जिस पर मुझे रोना आ गया।
देखें वीडियो:
So glad to see his face lit up like thatthis is the guy who should get all the happiness in life and deserves all the credit, my dad! pic.twitter.com/G55mBHpraw
— hardik pandya (@hardikpandya7) August 16, 2017
हार्दिक के ट्वीट:
गौरतलब है कि हार्दिक ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 96 गेंदों में 108 रन ठोक दिए थे, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे। भारत ने यह मैच पारी और 171 रनों से जीतकर 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था। उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज का भी विकेट चटकाया था। वहीं गॉल टेस्ट में उन्होंने 4 विकेट झटके थे।
