टर्बनेटर उपनाम से विश्व क्रिकेट में मशहूर भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर लिया है। दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सोमवार को आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ आईपीएल 2017 के मैच में खास मुकाम हासिल किया। हरभजन सिंह टी20 क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 19वें गेंदबाज बने। आईपीएल-10 के 28वें मैच में उन्होंने राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीवन स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर टी-20 क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे। पारी के 13वें ओवर की छठी गेंद पर भज्जी ने ये उपलब्धि हासिल की। टी-20 क्रिकेट में 200 विकेट लेने का कारनामा करने वाले वो तीसरे भारतीय गेंदबाज़ हैं। इससे पहले अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन ने टी-20 क्रिकेट में 200 विकेट हासिल किए हैं।
स्मिथ को बोल्ड करने से पहले हरभजन सिंह ने करण शर्मा की गेंद पर उनका कैच छोड़ा था। जिसके बाद हरभजन सिंह ने स्मिथ को बोल्ड किया और उन्होंने काफी आक्रामक जश्न मनाया। हरभजन सिंह मौजूदा आईपीएल में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। हरभजन ने अबतक 7 मैचों में सिर्फ 4 ही विकेट लिए हैं, लेकिन उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की है। हरभजन ने सिर्फ 5.88 के इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। हरभजन ने एक भी मुकाबले में अपने 4 ओवर के कोटे में 30 रन नहीं दिए हैं। हरभजन ने अपने 225वें टी-20 मुकाबले में 200 विकेट पूरे किए हैं। अभी तक खेले 225 मैचों में हरभजन ने 25.31 की औसत से 200 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन रहा है 5/18 रहा है। बात अगर उनके अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर की करें तो उन्होंने अब तक 28 मैचों में 25.32 की गेंदबाज़ी औसत से 25 विकेट हासिल किए हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 4/12 उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन रहा है।
इस मैच में भी हरभजन ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 20 रन खर्च करते हुए 1 विकेट हासिल किया। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा मैच खेल कर 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं केरॉन पोलार्ड जिन्होंने 286 मैच में 200 विकेट मुकम्मल किए हैं। वहीं उनके बाद नाम आता है एल्बी मोर्केल का जिन्होंने ये कारनामा करने में 237 मैच ख़र्च कर दिए। इसके बाद इस लिस्ट में काबिज़ हैं हरभजन सिंह। अमित मिश्रा टी-20 में कुल 208 और आर अश्विन 200 विकेट ले चुके हैं।
टी-20 करियर में भी हरभजन सिंह ने काफी किफायती गेंदबाजी की है। हरभजन का इकॉनमी रेट सिर्फ 6.66 है। हरभजन टी 20 में एक बार 5 विकेट भी ले चुके हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो हरभजन सिंह ने 1380 रन भी बनाए हैं उनके नाम दो अर्धशतक भी हैं। टी20 में हरभजन का बल्लेबाजी औसत 15.33 और स्ट्राइक रेट 132.94 है।
