भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों के बीच पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ नए साल (Happy New Year) का स्वागत किया। उन्होंने वहीं से अपने करोड़ों फैंस को भी नए साल की बधाइयां दीं। विराट ने मुबारकबाद देने वाला वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में अनुष्का ने भी फैंस को नए साल की बधाइयां दीं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान जब अपने फैंस को मुबारकबाद देने वाला यह वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे, तभी पत्नी अनुष्का थोड़ी सी रोमांटिक हो गईं। उन्होंने अपना संदेश खत्म करने के साथ ही पति कोहली को गले लगे लगा लिया।

इससे पहले मंगलवार यानी नए साल की पूर्व संध्या पर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर को कैमरे में उतारने का श्रेय उन्होंने अनुष्का को दिया था। विराट की नजर में अनुष्का बेस्ट फोटोग्राफर हैं। विराट ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जब बेहतरीन फोटोग्राफर तस्वीर खींचे तो उसे लेकर कोई तनाव नहीं है।’

बता दें कि नए साल में भारतीय क्रिकेट टीम की पहली भिड़ंत श्रीलंका से होनी है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 5 जनवरी से खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी (Guwahati) के बारसपाड़ा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। यह सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है, क्योंकि जहां एक ओर टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली नए रिकॉर्ड रचने के लिए तैयार होंगे, वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा भी अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखरेना चाहेंगे।