गुजरात लायंस ने भीड़ जुटाने के मकसद से कानपुर में आईपीएल के दो मैच रखने की गुजारिश की थी। ग्रीन पार्क में पहली बार हुये दो आईपीएल मैचों में कुल छह करोड़ 80 लाख रूपये के टिकट बिके थे। जबकि गुजरात लायंस ने टिकट बिक्री का लक्ष्य आठ करोड़ साठ लाख रूपये रखा गया था। इसका कारण जिला प्रशासन द्वारा आईपीएल मैचों के लिये प्रशासन से बहुत अधिक मात्रा में फ्री मैच पास लेना बताया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया कि 21 मई को गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के सबसे अधिक टिकट करीब 18000 बिके थे। उसके विपरीत गुजरात लायंस और कोलकाता नायट राइडर्स के 19 मई को होने वाले मुकाबले में करीब 17200 टिकट बिके थे। टिकटो की बिक्री से गुजरात लायंस के मालिक को छह करोड़ 80 लाख रूपये मिले जबकि उनका टारगेट दोनो मैचो से आठ करोड़ 60 लाख टिकट बेचने का था।
Read more: IPL 9 से KKR के बाहर होने का दर्द चीयरलीडर्स की आंखों से छलका, VIRAL हुई तस्वीर
अपने टारगेट से एक करोड़ 60 लाख रूपये के कम टिकट बिकने के बावजूद गुजरात लायंस ने अगले सीजन में ग्रीन पार्क में तीन मैच आईपीएल के कराने का आश्वासन दिया है। क्योंकि यहां की जनता ने उन्हें बहुत प्यार और सम्मान दिया है।
सूत्रों के मुताबिक किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा भी कानपुर में मैच कराने की इच्छुक है और उन्होंने अगले आईपीएल सत्र के लिये कुछ मैच कानपुर में करवाने की इच्छा जताई है।
Read more: IPL-9 के Top 10: डिविलियर्स छक्का तो कोहली चौका लगाने में रहे सबसे आगे
यूपीसीए के अधिकारियों के अनुसार टिकटो की बिक्री और बढ़ जाती लेकिन जिला प्रशासन के एडीएम स्तर के अधिकारियों ने अपने खास लोगो को फ्री में मैच दिखाने के लिये भारी संख्या में पास ले लिये थे। इसके अलावा एक एडीएम स्तर के अधिकारियों ने तो अपने कर्मचारियों और अपने खास लोगो को मीडिया गैलरी में मैच शुरू होने से पहले ही मैच देखने के लिये बैठा दिया था जिसकी वजह से मीडिया को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ा था। मीडिया गैलरी गैर मीडिया लोगो के भर जाने के कारण कई मीडियाकर्मियों को स्टेडियम के अंदर प्रवेश भी नही मिला।
