Pakistan vs Kenya, Kabaddi Masters Dubai 2018: कबड्डी मास्टर्स 2018 में बुधवार (27 जून) को दक्षिण कोरिया ने अर्जेंटीना को 54-25 जबकि पाकिस्तान ने कीनिया को 42-20 से हराकर यहां कबड्डी मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह बनायी। दोनों ही टीमें अपने अपने ग्रुप में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। दक्षिण कोरिया अब सेमीफाइनल में भारत से जबकि पाकिस्तान ईरान से भिड़ेगा। सेमीफाइनल मैच 29 जून को होंगे।
Pakistan Kabaddi Team 2018, Full Squad: नासिर अली, वसीम सजद, कश्यिर अब्बास, काशिफ रज्जाक, वकार अली, मुदाससार अली, मुहम्मद नदीम, सज़ाद शौकत, अबीद हुसैन, अख्खा हुसैन, मुहम्मद निसार, मुजम्मल हुसैन, मुहम्मद इमरान, मुहम्मद सफियान
Kenya Kabaddi Team 2018, Full Squad: ओगाक ओडिआम्बो, एलिफ ओटियेनो, क्रिसपिन ओटियेनो, ओबिलो जेम्स, केविन वायर जेम्स कामवेती, डेविड मोसंबैयी, एसाउ ओटियेनो, पैट्रिक नाज़ौइज़ाक नोजोरोग, ओबियरो विक्टर, निकोलस मुतुआ, एरिक ओचिंग ओडोर, एम्बगा जॉर्ज।

