ग्रेनाडा के जैवलिन थ्रोअर और दो बार के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स के साथ मारपीट हुई है और वह जख्मी हो गए हैं। यह पार्टी एक बोट (Boat) पर हो रही थी, जिससे उन्हें फेंक दिया गया। कैरेबियन नेशनल डेली के अनुसार, ग्रेनेडा पुलिस ने पुष्टि की है कि घटना के बाद हार्बर मास्टर बोट के चालक दल के कई सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से कुछ दिनों पहले एंडरसन के कारण भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। चोट के कारण नीरज राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाए। वहीं ग्रेनाडा के एथलीट ने सिल्वर मेडल हासिल किया था। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड हासिल किया था।
कैरेबियन एसोसिएशन ऑफ नेशनल ओलंपिक कमेटी (CANOC) के अध्यक्ष ब्रायन लुईस ने इनसाइडगेम्स को बताया, ” ग्रेनेडा और कैरेबियाई स्पोर्ट्स के हीरो एंडरसन पीटर्स से जुड़े विवाद के वीडियो में जो कुछ भी देखने को मिला उसपर मेरे पास खेद और निराशा व्यक्त करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं है।”
इनसाइडगेम्स के अनुसार नाव का मालिक त्रिनिदाद के व्यापार मंत्री का बेटा है। ग्रेनेडा ओलंपिक समिति ने गुरुवार को एक बयान जारी करके कहा कि पीटर्स पर हमला करने वाले लोग देश के नागरिक नहीं थे और एथलीट को जानलेवा चोट नहीं आई है। बयान में कहा गया, “हमें घटना के बारे में प्रारंभिक जानकारी मिली है और हम समझते हैं कि हमारे विश्व चैंपियन को हमले से जानलेवा चोट नहीं आई है।”
बयान में आगे कहा गया, “ग्रेनेडा ओलंपिक समिति इन बर्बरता की निंदा करती है और चाहती है कि अपराधियों के खिलाफ संबंधित अधिकारी कार्रवाई करें। हम उनको चोट से उबरने में समर्थन देने के लिए तैयार हैं और मामले के शीघ्र समाधान की आशा करते हैं।” कैरेबियन नेशनल वीकली के अनुसार मामले को लेकर विपक्षी दल न्यू नेशनल पार्टी का भी एक बयान सामने आया है।
न्यू नेशनल पार्टी की ओर से एंडरसन पीटर्स पर हुए हमले को लेकर बयान में कहा गया, “हम किसी भी तरह के हिंसा का कड़ी निंदा करते हैं। हम यह भी मानते हैं कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। ग्रेनेडा अपनी शांतिपूर्ण प्रकृति के लिए जाना जाता है और बिना किसी संदेह के हम मानते हैं कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। “
