ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवली ने कजाकिस्तान में यूरासियन ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया है। भारत की नंबर दो खिलाड़ी को 2500 डालर और 60 ईएलओ अंक मिले और इससे वह फिर से शीर्ष दस में शामिल हो गई हैं। हरिका ने पिछले सप्ताह हंगरी में जलाकारोस अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव में भी सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया था। इससे वह क्लासिकल रैंकिंग सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं।
हरिका ने कहा कि मैं वास्तव में लगातार दो शीर्ष पुरस्कार हासिल करके बहुत खुश हूं। इस 25 वर्षीय खिलाड़ी की उपलब्धि इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ब्लिट्ज टूर्नामेंट में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीन की होउ यिफान सहित चोटी की खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। हरिका और यिफान ने टूर्नामेंट के आखिर में समान 12.5 अंक बनाए थे और उन्होंने टाईब्रेकर में जीत दर्ज की थी।
हरिका ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत अच्छा अवसर था। वहां कई चोटी की खिलाड़ी थीं और यह ओपन टूर्नामेंट था। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। मेरी पहली बाजी बोरिस गेलफेंड के खिलाफ थी। भले ही मैं हार गई लेकिन मैं एक समय अच्छी स्थिति में थी। इससे बाकी टूर्नामेंट के लिए मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने रूसी ग्रैंडमास्टर बोरिस सेवचेंको को भी हराया। हरिका ने कहा कि मैं इस जीत से वास्तव में खुश थी।