गूगल ने शुक्रवार (10 जून) को एक नहीं दो डूडल बनाए हैं। गूगल की तरफ से ये डूडल यूईएफए यूरो 2016 के लिए बनाए गए हैं। यह टूर्नामेंट 10 जून से शुरू होने वाला है। फ्रांस में हो रहे इस टूर्नामेंट में 24 देश भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट की खास बात यह है कि UEFA Euro के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि 24 टीमें इसमें एक साथ खेल रही हों। पहला मुकाबला फ्रांस और रोमानिया के बीच शुक्रवार (10 जून) को खेला जाएगा।

यूईएफए यूरो 2016 फुटबॉल की दूसरी बड़ी चैंपियनशिप है। माना जा रहा है कि इसे देखने के लिए लगभग दो लाख लोग फ्रांस पहुंचेंगे। इसके लिए देश के 10 स्टेडियमों को अच्छे से तैयार कर लिया गया है।

बनाए गए पहले डूडल में GOOGLE के L को एफिल टॉवर की तरह दिखाया गया है जो अपने पैर से बॉल को मारता भी है। इसके साथ ही टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे 24 देशों के झंडो को भी दिखाया गया है।

दूसरे डूडल में मुर्गा दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि वह सूरज को फुटबाल समझकर खाने की कोशिश करता है।