भारतीय गोल्फर शिव कपूर ने रविवार को यहां आखिरी दौर में ईवन पार 72 का कार्ड खेला और वे आइएसपीएस हांडा पर्थ इंटरनेशनल में संयुक्त 29वें स्थान पर रहे। कपूर ने पहले छह होल में तीन बोगी कर दी थी लेकिन आखिर में वे इससे वापसी करके पार स्कोर बनाने में सफल रहे। भारत के एक अन्य गोल्फर हिम्मत राय (69) संयुक्त 36वें स्थान पर रहे।
आस्ट्रेलिया में पहली बार पेशेवर टूर्नामेंट में खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के लुईस ओसतुईजने ने आखिरी दौर में एक अंडर 71 का कार्ड बनाया और खिताब जीता। उन्होंने फ्रांस के अलेक्सांद्र लेवी और आस्ट्रेलिया के जैसन स्क्रीवेनर को एक शाट से पीछे छोड़ा।