ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लेन मैक्सवेल ने ये कदम उनकी टीम के फाइनल में नहीं पहुंचने की वजह से लिया है। मेलबर्न स्टार्स ने लीग में अपना आखिरी मैच Hobart Hurricanes के खिलाफ खेला था। इस मैच में Hobart Hurricanes ने मेलबर्न स्टार्स को 7 रन से हरा दिया था। इसी मैच के बाद उन्होंने टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में बता दिया था।

अंक तालिका में 6वें स्थान पर रही मेलबर्न स्टार्स

मेलबर्न स्टार्स एकबार फिर बिग बैश लीग के फाइनल में जगह नहीं बना पाई और एडिलेड स्ट्राइकर की सिडनी थंडर्स पर जीत के साथ ही वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मेलबर्न स्टार्स ने इस बार अंक तालिका में 10 मैच में से 4 जीत और 6 हार के साथ छठे स्थान पर रहकर अपना सफर खत्म किया। ग्लेन मैक्सवेल ने इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। मैक्सवेल के पास अभी 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट बाकी था।

PAK vs NZ: बाबर आजम को चौथे मैच में एडम मिलने ने किया चुप, लगातार 3 अर्धशतक लगाने के बाद इस स्कोर पर हुए आउट

इस सीजन मैक्सवेल का प्रदर्शन नहीं रहा अच्छा

35 साल के मैक्सवेल के पास अभी 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट बाकी था, लेकिन उन्होंने पहले ही कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया। मैक्सवेल का यह सीजन भी ज्यादा अच्छा नहीं गया। उन्होंने 34.71 की औसत और 173.57 के स्ट्राइक रेट से 243 रन जरूर बनाए, लेकिन वह एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगा पाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 35 रन था। सीजन के 9 मैचों में उन्होंने 7 विकेट भी लिए।

होबार्ट हरिकेंस भी नहीं जीत पाई है BBL का खिताब

बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल अभी तक ऐसे इकलौते खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने बिग बैश लीग का खिताब नहीं जीता है बल्कि उनके अलावा होबार्ट हरिकेंस टीम भी ऐसी है जो एक बार भी चैंपियन नहीं बनी है। मेलबर्न स्टार्स की टीम 3 बार खिताबी मुकाबले में पहुंची हैं, लेकिन उसे हर बार हार का सामना करना पड़ा है। वह 2018-19 और 2019-20 में लगातार दो सीजन में फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी। उसे 2018-19 सीजन के फाइनल में रेनेगेड्स से करीबी हार का सामना करना पड़ा था।