सोशल साइट पर जहां एक बॉलीवुड स्टार्स किड तो पहले से की काफी चर्चित हैं लेकिन अब धीरे-धीरे खिलाड़ियों के बच्चों की भी यहां फैंस फॉलोविंग बढ़ रही है। भारतीय टीम के क्रिकेटर हरभजन सिंह की बेटी भी सोशल साइट के जरिए काफी पोपुलर हो चुकी है। सोशल साइट के जरिए भज्जी और गीता बसरा की बेटी हिनाया की हाल ही एक एडोरेबल तस्वीर सामने आई है। मां गीता बसरा की हाथों की गोद में हिनाया बेहद क्यूट लग रही हैं। एक्ट्रेस गीता बसरा द्वारा फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर करीब 3 घंटे पहले अपलोड की गई फोटो पर अब तक 6 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। इस फोटो गीता ने इसके साथ प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। गीता ने लिखा ‘मेरी छोटी बच्ची बहुत तेजी से बड़ी हो रही है। आज इसे पांच महीने पूरे हो गए हैं। तुम्हें बहुत सारा प्यार। जो मैं कभी नहीं बता सकूंगी या फिर तुम कभी नहीं जान पाओगी। इस फोटो में सबसे कमाल की बात ये नजर आई कि मां और बेटी ने एक जैसे ही वुलन जैकेट पहन रखे हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही हरभजन सिंह और गीता बसरा के साथ हिनाया भी स्वर्ण मंदिर पहुंची थीं। यहां भी इसकी एक झलक देखने को मिली थी।
अगर इसी तरह से हिनाया की फोटो अपोलड होती रहीं तो वे भी सेलिब्रिटीज किड में काउंट की जाएंगी। गौरतलब है कि एक्ट्रेस गीता बसरा ने 28 जुलाई को लंदन में बेटी को जन्म दिया था। लेकिन गीता बसरा और हरभजन सिंह की तरफ से कोई बयान या जानकारी नहीं दी गई थी। गीता ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर फैन्स को दिखाने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है। गीता बसरा ने अपनी बेबी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर में गीता बसरा की बेटी ने उनकी उंगली पकड़ रखी है। बेबी ने जो ड्रेस पहनी हुई है, उस पर ‘बेबी गर्ल’ लिखा हुआ है।

